जस्टिन बीबर

अमेरिकी पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली के बर्थडे पर कोलॉज पोस्ट किया

891 0

नई दिल्ली। अमेरिकी पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और हेली बाल्डविन हॉलीबुड के पापुलर कपल्स में से एक है। बता दें कि पिछले दिनों यह कपल काफी चर्चा में रहा है। दोनों ने दोबारा से 30 सितंबर, 2019 को साउथ कैरोलिना के लग्जरी रिसॉर्ट में शादी की थी। इससे पहले दोनों एक बार शादी कर चुके थे।

https://www.instagram.com/p/B5LlhNGnZUL/?utm_source=ig_web_copy_link

बीते शुक्रवार को जस्टिन बीबर की वाइफ हेली बाल्डविन ने अपना जन्मदिन मनाया है। वाइफ के जन्मदिन के मौके पर जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और हेली की तस्वीर का कोलॉज पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘हैपी बर्थ डे बेब्स! तुम मुझे रोज बेहतर बनाना चाहती हो! जिस तरह से तुम जिंदगी जीती हो, वह बहुत आकर्षक है। तुम मुझे हर तरह से प्रेरित करती हो। नेक्स्ट सीजन बेबीज।’

बता दें कि जस्टिन बीबर और हेली बाल्डविन की दूसरी बार में शादी के मौके पर परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए थे। शादी के समय की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे। वहीं दोनों ने पिछली गर्मियों में सगाई की थी।

Related Post

Kareena Kapoor

करीना कपूर की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर पर जाने कैसा था सैफ अली खान का रिएक्शन?

Posted by - October 24, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor)  इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी के खूबसूरत टाइम को इंजॉय कर रही हैं। इस…