अमेरिका ने मेक्सिको और कनाडा के लोगों के लिए खोला अपना बार्डर

600 0

वाशिंगटन कोरोना संकट के चलते 18 महीनों के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको के साथ लगी अपनी सिमाओं को एक बार फिर खोल दिया है। इसके तहत कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगा चुके लोगों को आने-जाने की इजाजत मिलेगी। बाइडन प्रशासन का यह फैसला अगले महीने नवंबर से लागू होगा। बता दें कि मार्च 2020 से कोरोना महामारी के बाद से अमेरिका ने लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था।

यूएस होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी एलेजांद्रो मेयरकास ने एक बयान में कहा कि प्रशासन अगले महीने मेक्सिको और कनाडा के यात्रियों को आने की अनुमति देना शुरू कर देगा। इस दौरान सिर्फ कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज लेने वालों को ही आने की परमिशन मिलेगी। इसके तहत लोग गैर-जरूरी उद्देश्यों के लिए संयुक्त राज्य में प्रवेश कर सकेंगे, जिसमें पर्यटन, दोस्तों और परिवार के लोगों से मिलना भी शामिल है।

रवि शास्त्री का कार्यकाल हो रहा खत्म, राहुल द्रविड़ बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच

‘टाइटल 42’ को नहीं हटाएगा अमेरिका

बिना टीकाकरण वाले यात्रियों को अभी भी कनाडा या मेक्सिको की सीमाओं पर संयुक्त राज्य में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा। राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि व्हाइट हाउस पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा लगाए गए ‘टाइटल 42’ आदेश को नहीं हटाएगा। टाइटल 42 अनिवार्य रूप से मेक्सिको से प्रवेश करने के इच्छुक प्रवासियों के लिए शरण देने से रोकता है।

तारीख का जल्द होगा ऐलान

जानकारी के मुताबिक, नवंबर की शुरुआत में भूमि और हवाई यात्रा दोनों पर से प्रतिबंध हटाने की तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। होमलैंड सिक्योरिटी ने कहा कि प्रशासन संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा करने वाले सभी विदेशी नागरिकों के लिए लगातार कड़े प्रोटोकाल बना रहा था, चाहे वह हवाई, जमीन से हो। गौरतलब है कि कनाडा ने 9 अगस्त को गैर-आवश्यक यात्रा के लिए पूरी तरह से टीका लगाए गए अमेरिकी नागरिकों को अनुमति देना शुरू किया था।

ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से किया इनकार, कहा- इसका कोई मतलब नहीं

मार्च 2020 से लगा था  प्रतिबंध

बता दें कि अमेरिकी सांसद मार्च 2020 से उत्तरी अमेरिकी सीमा पर कनाडाई लोगों की गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने वाले प्रतिबंधों को हटाने के लिए व्हाइट हाउस पर दबाव बना रहे थे। इसके अलावा मेक्सिको ने भी प्रतिबंधों में ढील देने के लिए बाइडन प्रशासन पर दबाव डाला था। व्हाइट हाउस ने 20 सितंबर को घोषणा करते हुए कहा था कि वह नवंबर की शुरुआत में चीन, भारत, ब्राजील और अधिकांश यूरोप सहित 33 देशों से हवाई यात्रियों पर लगे यात्रा प्रतिबंध को हटा देगा।

अमेरिकी सीमावर्ती राज्यों के सांसदों ने अभूतपूर्व प्रतिबंधों को उठाने के कदम की प्रशंसा की है। इसकी वजह से स्थानीय समुदायों की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा और 19 महीनों के लिए दोस्तों और परिवारों से मिलने से रोक दिया था। डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने एक बयान में कहा, महामारी की शुरुआत के बाद से सीमा पार के हमारे परिजनों ने दर्द और आर्थिक कठिनाई को महसूस किया है। वह दर्द अब समाप्त होने वाला है।

Related Post

Election Commission

जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में मतदान, 4 अक्टूबर को नतीजे

Posted by - August 16, 2024 0
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की…

नुसरत जहां सिंदूर लगाकर भारतीय संस्कृति को कर रही शर्मसार, पार्टी से निलंबित किया जाए- दिलीप घोष

Posted by - June 23, 2021 0
बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी टूटती शादी, प्रेग्ननेंसी और अफेयर को लेकर चर्चा में…

गोरखपुर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया अनोखा प्रदर्शन

Posted by - February 18, 2021 0
गोरखपुर। पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में गुरुवार को गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतना तिराहा…