अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से राजधानी दिल्ली लौटे 78 लोगों में से 16 कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। काबुल से गुरुग्रंथ साहिब लेकर लौटे तीन ग्रंथी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं, हालांकि,सभी में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। कोरोना वायरस की रिपोर्ट आने के बाद सभी 78 लोगों को अब क्वारनटीन कर दिया गया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य नेता, अधिकारी भी इन सभी के संपर्क में आए थे।
भाजपा विधायक संगीत सोम की सेना ने वकील पर फेंका काला तेल!
ਵਾਹੁ ਵਾਹੁ ਬਾਣੀ ਨਿਰੰਕਾਰ ਹੈ ।
ਤਿਸੁ ਜੇਵਡੁ ਅਵਰੁ ਨ ਕੋਇ ।।आज काबुल से दिल्ली आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पवित्र स्वरूप के भारत आगमन पर उपस्थित होने और उनकी सेवा करने का अखंड सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
ਧੰਨ ਧੰਨ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗ੍ਰੰਥ ਸਾਹਿਬ ਜੀ 🙏 pic.twitter.com/eKmG8T2FCK
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 24, 2021
मंगलवार को आए लोगों के बाद, अब तक अफगानिस्तान से निकालकर लाए गए लोगों की संख्या 800 से अधिक हो चुकी है।बता दें कि भारत मंगलवार को दुशांबे से 78 लोगों को वापस लाया जिनमें 25 भारतीय नागरिक और कई अफगान सिख और हिंदू शामिल हैं। वहीं, भारत के अलावा अलग-अलग देशों में काबुल से कई लोग लौटे हैं, ऐसे में उन देशों में भी कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।

