अफगानिस्तान से वापस लौटे 16 लोग कोरोना पॉजिटिव!

430 0

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से राजधानी दिल्ली लौटे 78 लोगों में से 16 कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। काबुल से गुरुग्रंथ साहिब लेकर लौटे तीन ग्रंथी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं, हालांकि,सभी में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। कोरोना वायरस की रिपोर्ट आने के बाद सभी 78 लोगों को अब क्वारनटीन कर दिया गया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य नेता, अधिकारी भी इन सभी के संपर्क में आए थे।

भाजपा विधायक संगीत सोम की सेना ने वकील पर फेंका काला तेल!

https://twitter.com/HardeepSPuri/status/1430025424998789121?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1430025424998789121%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.webdunia.com%2Fcoronavirus%2Fafghanistan-crises-and-coronavirus-121082500008_1.html

मंगलवार को आए लोगों के बाद, अब तक अफगानिस्तान से निकालकर लाए गए लोगों की संख्या 800 से अधिक हो चुकी है।बता दें कि भारत मंगलवार को दुशांबे से 78 लोगों को वापस लाया जिनमें 25 भारतीय नागरिक और कई अफगान सिख और हिंदू शामिल हैं।  वहीं, भारत के अलावा अलग-अलग देशों में काबुल से कई लोग लौटे हैं, ऐसे में उन देशों में भी कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।

राम मंदिर पर फैसला सुनाने वाले SC के रिटायर्ड जस्टिस के पैतृक मकान पर बमबाजी

Related Post

Bollywood actress shikha malhotra

नर्स बनकर कोरोना मरीजों की सेवा करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री अब खुद हुईं संक्रमित

Posted by - October 10, 2020 0
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सभी लोग अपने-अपने स्तर से मदद करने में जुटे हैं। इस…