Kushinagar

टॉफी खाने से हुई चार बच्चों की मौत का कुत्ते ने खोला राज़

494 0

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जिले के कसया थाने के गांव कुड़वा दिलीपनगर (Kudwa Dilipnagar) के सिसई टोला में बुधवार की सुबह जहरीली टॉफी (Poisonous toffee) खाने से चार बच्चों की मौत के मामले में डॉग स्कवायड (Dog squad) ने आरोपियों को पकड़वाने में अहम मदद की है। पुलिस (Police) ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि वो पांच साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के चक्कर में घटना को अंजाम दिया।

दिलीपनगर के लाठौर टोला निवासी रसगुल्ला ने बताया कि गांव के रहने वाले प्रेम और बाला से उसका पांच साल पहले रंजिश चल रही थी। उन्होंने हमें जान से मारने के लिए गुमटी में आग लगा दी थी जिससे की हम सोते हुए मर जाएं। हम किसी तरह बचकर बाहर निकले, लेकिन सारा सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद इस मामले में थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई और मामला चल रहा है।

यह भी पढ़ें : सावधान! बच्चों को टॉफी खिलाने से पहले दें ध्यान! इनकी चली गई जान

रसगुल्ला ने बताया कि की आरोपियों ने करीब पांच दिन पहले धमकी दी कि अपना मुकद्दमा वापस ले लो नहीं तो तुम्हारे चारों बच्चों को मार दूंगा। इसके बाद इस बाद बुधवार को इस घटना को अंजाम दिया। कुशीनगर पुलिस ने डॉग स्कवायड की मदद से घटनास्थल का मुआयना कराया। इसके बाद खोजी कुत्ता सबसे पहले प्रेम के घर में गया। उसे घर से ही हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद बाला और चाबस के घर पहुंचा जिसके बाद सभी को पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर वित्त मंत्री ने देश के पहले PM पर लगाया ये आरोप

Related Post

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

Posted by - March 30, 2021 0
जाली नोटों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों ने लॉकाडाउन के बाद सूबे में एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी है। इसका खुलासा आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पांच दिन पूर्व नोएडा से गिरफ्तार किये गये जाली नोटों के सौदागर सदर अली ने पूछताछ में किया है एटीएस को सदर की फरार पत्नी की सरगर्मी से तलाश है उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है इसके साथ ही एटीएस सदर के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सदर अली की पत्नी मुमताज की तलाश में टीमें लगायी गयी हैं। गिरफ्तार किये गये सदर अली ने अपना नेटवर्क बरेली, कानपुर नगर व लखनऊ समेत अन्य शहरों में फैला रखा था। वह यूपी के कई तस्करों को पाकिस्तान से आने वाले जाली नोटों की सप्लाई करता था। बीते कुछ माह में भी नकली नोटों की सप्लाई किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। सदर के जरिये इस गिरोह से जुड़े सप्लायरों की तलाश की जा रही है। पूर्व में पकड़े गए कई तस्करों के बारे में भी पड़ताल शुरू की गई है। गिरफ्तार किये गये तस्कर सदर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यूपी में बांदा से जुड़े कई गिरोह पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर उनकी सप्लाई लखनऊ समेत अन्य शहरों, एनसीआर व दिल्ली तक कर रहे हैं। पूर्व में इस गिरोह के कई सदस्य पूर्व में पकड़े भी जा चुके हैं। उनसे भी पूछताछ में सामने आया था कि जाली नोट पाकिस्तान से बंगलादेश व नेपाल के जरिये यहां सप्लाई किए जा रहे हैं।गौरतलब है कि जाली नोटों की तस्करी में वांछित चल रहे मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी 25 हजार रुपये के इनामी सदर अली को 24 मार्च को एटीएस ने नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास गरिफ्तार किया था। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव…
ram krishna anand

मेरठः अशुभ मुहूर्त में हुआ राम मंदिर का पूजनः ब्रह्म ऋषि रामकृष्ण आनंद

Posted by - March 1, 2021 0
मेरठ। अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) की भूमि पूजन के लिए देश के बड़े-बड़े धर्माचार्यों से मुहूर्त निकलवाया गया…
CM Yogi

यह संकल्प पत्र देश के सभी नागरिकों को मोदी की गारंटी है: सीएम योगी

Posted by - April 14, 2024 0
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र रविवार को जारी हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने…
CM Yogi

पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा

Posted by - September 18, 2023 0
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)के प्रस्तावित वाराणसी आगमन की तैयारियों का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने…