Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर शख्स

336 0

नई दिल्ली। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी 89.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में दसवें और एशिया में पहले नंबर पर हैं।

दरअसल अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी एक दिन पहले मुकेश अंबानी को पछाड़कर आगे निकल गए थे। लेकिन, आरआईएल के शेयरों में आई तेजी से गौतम अडानी फिर पिछड़ गए हैं।

आरआईएल के शेयरों में 1.64 फीसदी की तेजी से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.33 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। हालांकि, इस साल उनकी नेटवर्थ में 74.9 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है।

मुकेश अंबानी की RIL की रैंकिंग में हुआ इजाफा

वहीं, गौतम अडानी की नेटवर्थ 2.16 अरब डॉलर घटकर 86.3 अरब डॉलर रह गई। इससे वह एशिया में दूसरे और दुनिया में 11वें पायदान पर खिसक गए हैं। दरअसल अडानी समूह की सात लिस्टेड कंपनियों में से 5 के शेयरों में गिरावट रही, जिससे उनके नेटवर्थ में ये कमी आई है।

इस बीच मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग दुनिया के अमीरों की सूची में 14वें नंबर पर खिसक गए हैं। जुकरबर्ग की नेटवर्थ 1.72 अरब डॉलर घटकर 83.3 अरब डॉलर रह गई है, जबकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 238 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं।

 

 

Related Post

truck in lockdown

कोविड19 में प्रतिबंधों के कारण ट्रांसपोर्टरों को हर दिन 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान

Posted by - April 22, 2021 0
मुंबई । ट्रक चालकों के निकाय एआईएमटीसी ने बुधवार को कहा कि ताजा प्रतिबंधों और कुछ राज्यों में साप्ताहिक लॉकडाऊन…