बड़ी खुशखबरीः मुंबई में 28 अक्टूबर से चलेंगी सभी लोकल ट्रेनें

587 0

मुंबई। मुंबई वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुंबई में 28 अक्टूबर से अब पहले की तरह ही सभी लोकल ट्रेनें चलने जा रही हैं। आपको बता दें कि, ये ट्रेनें कोरोना संक्रमण के कारण रोक दी गईं थीं। देश में तेजी से चल रहे कोरोना के टीकाकरण और घट रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए, अब सभी ट्रेनों को पहले की तरफ पूरी क्षमता के साथ चलाने का फैसला किया गया है। यात्रियों को कोरोना के SOP के अनुसार यात्रा करने की अनुमति दी गई है।

वहीं, मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने ये जानकार दी है कि, 28 अक्टूबर से सभी लोकल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल, उपनगरीय मार्ग पर 95.70 फीसद लोकल ट्रेनें ही चल रही हैं, लेकिन 28 अक्टूबर के बाद 100 फीसदी ट्रेनें फिर से चलने लगेंगी। जो प्रति दिन लगभग 1,300 ट्रेन सेवाएं है।

दरअसल, इससे पहले अगस्त महीने में उन लोगों को मुंबई लोकल की यात्रा करने की अनुमति दी गई थी जिन्होंने कोविड -19 वैक्सीन की अपनी दूसरी खुराक के बाद से 14 दिनों का अंतराल पूरा कर लिया था। उन्हें स्मार्टफोन, वार्ड कार्यालयों और उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से सर्टिफिकेट मिलने के बाद लोकल ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दी गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में अब कुल 3,141 लोकल ट्रेन चलेंगी। जिसमें मध्‍य रेलवे की 1774 तो पश्चिमी रेलवे की 1,367 लोकल ट्रेनें शामिल होंगी। इस समय मध्‍य रेलवे की 1,702 तो पश्चिमी रेलवे की 1304 लोकल ट्रेनें चल रही हैं। इसका मतलब है कि अब 72 ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई है।

Related Post

दिल्ली हिंसा

दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर पर केजरीवाल की चुप्पी स्तब्ध करने वाली : गौतम गंभीर

Posted by - February 27, 2020 0
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) के एक…
भारतीयों को सुझाए ये कारगर उपाय

कोरोना पॉजिटिव इटली के 11 मुसाफिरों का इलाज करने वाली डॉक्टर ने भारतीयों को सुझाए ये कारगर उपाय

Posted by - March 24, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में भारत बेहद अहम मोड़ पर खड़ा है। देश में कुल संक्रमित मामलों की…