शेयर बाजार ने फिर छुआ आसमान!

450 0

रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार दोबारा उच्च स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 269.92 अंकों की तेजी के साथ 58399.87 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंकों की बढ़त के साथ 17397.30 के स्तर पर खुला। कारोबार में 1456 शेयरों में तेजी आई, 409 शेयरों में गिरावट आई और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार बाजार में इस सप्ताह भी सकारात्मक धारणा कायम रहने की उम्मीद है। हालांकि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में कुछ मुनाफावसूली भी हो सकती है। बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी। मालूम हो कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेंगे। साथ ही अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार और टीकाकरण की वजह से भी बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है। विश्लेषकों के मुताबिक, रुपये में उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार प्रभावित होगा।

तालिबान: नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर सालेह की भी मौत!

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 229.28 अंक (0.39 फीसदी) ऊपर 58,359.23 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 116.40 अंक (0.67 फीसदी) ऊपर 17,440 पर था। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विस, ऑटो, पीएसयू बैंक, मीडिया, रियल्टी, मेटल, आईटी और फार्मा शामिल हैं। शुक्रवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 277.41 अंकों (0.48 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,129.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 89.45 अंकों (0.52 फीसदी) की तेजी के साथ 17,323.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Post

ज़ील 2020

IILM एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग का 13वां वार्षिकोेत्सव ‘ज़ील 2020’ खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

Posted by - February 12, 2020 0
लखनऊ। गोमती नगर स्थित IILM एकेडमी आफ हायर लर्निंग, केे चार दिवसीय 13वां वार्षिकोेत्सव ‘ज़ील 2020’  का आरम्भ बुधवार को…
राष्ट्रपति से CAA पर दखल की मांग

सोनिया गांधी की अगुवाई में विपक्ष राष्ट्रपति से मिला,CAA पर दखल की मांग

Posted by - December 17, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गांधी के नेतृत्व में मंगलवार को विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने आज राष्ट्रपति…