जल जीवन मिशन: 1 लाख गांवों में हर घर में पहुंचा ‘नल से जल’

695 0

वर्ष 2024 तक देश के हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने जिस जल जीवन मिशन की शुरुआत की है, वह मिशन सफलता से आगे बढ़ रहा है और इस योजना के तहत अबतक देश के 1 लाख गांवों के हर घर में नल से जल पहुंच चुका है। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को इसके बारे में जानकारी दी है।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि, “जल जीवन मिशन के ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया है, अब एक लाख गांवों के हर घर में नल का कनेक्शन दिया जा चुका है और उसमें पानी भी आ रहा है, जीवन बदलने वाले इस अभियान में सहयोग के लिए मिशन से जुड़े हर सदस्य का धन्यवाद।”

केंद्र ने इस व्यापक योजना के लिए 50,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत पर, देश के 18.94 करोड़ ग्रामीण घरों में से केवल 3.23 करोड़ (17 प्रतिशत) के पास नल के पानी के कनेक्शन थे। अब 7.72 करोड़ (40.77 प्रतिशत) घरों में नल का पानी पहुंच गया है। गोवा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पुडुचेरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत नल के पानी की आपूर्ति हासिल कर ली है।मंत्रालय ने कहा, ‘‘वर्तमान में, 71 जिलों, 824 ब्लॉक, 50,309 ग्राम पंचायतों और 1,00,275 गांवों ने ‘हर घर जल’ का लक्ष्य हासिल कर लिया है।’’

PM मोदी ने की योगी के ‘यूपी मॉडल’ की तारीफ

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के बावजूद, जल जीवन मिशन ने 23 महीनों के दौरान नल के पानी के 4.49 करोड़ कनेक्शन प्रदान किए और इन पंचायतों में प्रत्येक घर में नल के पानी की आपूर्ति करके 50,000 ग्राम पंचायतों को ‘हर घर जल’ बनाया।

Related Post

शरद पवार

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे, बनी सहमति : शरद पवार

Posted by - November 22, 2019 0
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी के बीच जारी आखिरी दौर की बैठक खत्म हो गई है। एनसीपी…
Ropeway

अब मिनटों में होगा घंटों का सफर, सोनप्रयाग से केदारनाथ तक के रोपवे को मंजूरी

Posted by - March 5, 2025 0
नई दिल्ली/देहारादून। केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तराखंड के दो महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब को रोपवे (Ropeway)…
मध्यप्रदेश विधानसभा फ्लोर टेस्ट

एच1एन1 की चपेट में SC के छह जज, मास्क पहनकर पहुंचे जस्टिस संजीव खन्ना

Posted by - February 25, 2020 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के छह जज एच1एन1 से संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी मंगलवार को न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़…