राम की जन्मभूमि फिल्म बनाने वाले शिया नेता वसीम रिजवी पर यौन शोषण के आरोप

791 0

कुरान की आयतों पर सवाल उठाने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर उनके ड्राइवर की पत्नी ने रेप का आरोप लगाया है। महिला ने लखनऊ के सहादतगंज थाने में तहरीर दी, पीड़िता ने रिजवी पर अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए धमकाने का भी आरोप लगाया है।

पीड़िता के पति ने कहा- जब उन्होंने इसके बारे में रिजवी से बात की तो उन्होंने मारा और नौकरी से निकाल दिया साथ ही घर भी खाली करवा दिया। पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि रिजवी उनके पति को ड्यूटी पर बाहर भेज देता और फिर दुष्कर्म करता था, धमकी से परेशान होने के बाद शिकायत दर्ज करवाई।वसीम रिजवी ने कहा ये सभी आरोप मनगंढ़त है, कुरान पर विवाद के बाद ड्राइवर मेरे दुश्मनों से मिल गया, इसलिए मैने नौकरी से निकाल दिया, रिजवी ने जांच की मांग की।

हालांकि आधिकारिक एफआईआर के बाद अधिक जानकारी दी जाएगी। बता दें कि वसीम रिजवी ने राम की जन्मभूमि फिल्म भी बनाई थी जिसके बाद वो चर्चा में रहे थे। 2019 में उन्होंने राम की जन्मभूमि फिल्म प्रड्यूस की थी। फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा थे और राइटर खुद वसीम रिजवी थे। फिल्म 29 मार्च 2019 को रिलीज हुई थी। इसके अलावा हाल ही में वो कुरान में बदलाव करने की मांग से भी चर्चा में आए थे।

उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था जिसमें मांग की थी कुरान से 26 आयते हटा दी जाएं. उन्होंने कहा था कि मदरसों में बच्चों को कुरान की इन आयतों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनका जहन कट्टरपंथ की ओर बढ़ रहा है। इनमें हिंसा की शिक्षा दी गई है और ये आतंकवाद को बढ़ावा देता है जिसे रोकना जरूरी है। देशभर में उनकी इस मांग का विरोध हुआ, उन्हें जान से मारने की धमकी मिली और उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए जिसमें वसीम रिजवी के पुतले फूंके गए।

Related Post

Dhami

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से धामी ने की शिष्टाचार भेंट

Posted by - April 5, 2022 0
नई दिल्ली/देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय…
Jan Aushadhi kendra

सरकारी जन औषधि केंद्रों पर लगे ताले, प्राइवेट जनऔषधि केंद्रों से लाइव जुड़ेंगे पीएम

Posted by - March 6, 2021 0
लखनऊ। देशभर में इस समय जन औषधि दिवस (Jan Aushadhi Diwas 2021) समारोह मनाया जा रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री…
मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम

लखनऊ के सरकारी स्कूलों का होगा काया-कल्प, मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम ने की बैठक

Posted by - November 27, 2019 0
लखनऊ। मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में लखनऊ के सरकारी स्कूलों का काया-कल्प के लिए बुधवार को बैठक हुई। बैठक…