crime news

शाहजहांपुर की युवती को बदायूं लाकर बेचा गया

603 0
बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक बार फिर महिला की खरीद-फरोख्त का मामला उजागर हुआ है। इस बार शादी का झांसा देकर शाहजहांपुर (Shahjahanpur) की एक युवती को यहां लाकर 50 हजार रुपये में बेच दिया गया।

जिले में एक बार फिर महिला की खरीद-फरोख्त का मामला उजागर हुआ है।  इस बार शादी का झांसा देकर शाहजहांपुर की युवती को यहां 50 हजार रुपये में बेच दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) की एक महिला व पुरुष समेत युवती के खरीदार को गिरफ्तार कर लिया।

हरदोई : धर्म छिपाकर सिपाही ने महिला का किया 6 साल तक शारीरिक शोषण

घटना उसहैत थाना क्षेत्र की है। यहां के गांव गढ़िया हरदोपट्टी निवासी राजवीर ने बुधवार को एक युवती की सौदेबाजी की थी। युवती शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र की बताई जा रही है। सौदेबाजी शाहजहांपुर के कटरा निवासी मंजू देवी व कृष्णपाल निवासी गांव हरनौखा थाना परौर ने की थी।

पुलिस के अनुसार

वहां दोनों ने युवती को झांसा दिया कि उसकी शादी अच्छे घर में करा देंगे। इस पर युवती उनके साथ बदायूं आ गयी। यहां उसे राजवीर पसंद नहीं आया। माहौल देखकर वह समझ गयी कि उसे बेचा गया है। इसे लेकर युवती थाने पहुंच गई और पुलिस को मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने पूरा प्रकरण सुनने के बाद खरीदार राजवीर समेत शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। बाद में उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर तीनों को जेल भेजा गया है।

हिरासत में महिला का बेटा

आरोपी महिला का बेटा अनूप पुलिस की हिरासत में बताया जा रहा है। अनूप ही वह शख्स है जो राजवीर से 50 हजार रुपये लेकर गया था। इसके बाद उसकी मां समेत कृष्णपाल युवती को लेकर यहां पहुंचे और राजवीर को सौंप दिया।

परिजनों को दी गई जानकारी

इंस्पेक्टर उसहैत चेतराम वर्मा ने बताया कि युवती के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। फिलहाल वह पुलिस अभिरक्षा में है। मेडिकल समेत अन्य विधिक प्रक्रिया के बाद उसकी सुपुर्दगी पर फैसला होगा।

Related Post

स्वतंत्र देव सिंह की सांसदों-विधायकों को चेतावनी, कहा- भाषा पर रखें संयम

Posted by - October 9, 2021 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में शामिल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के विधायकों और सांसदों…
Sanjeeev baliyan

संजीव बालियान का बड़ा आरोप,कहा-जयंत व अखिलेश के इशारे पर बिगाड़ा जा रहा UP का माहौल

Posted by - February 23, 2021 0
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान (Sanjeev Baliyan) ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सोरम में साजिश के तहत मारपीट…
CM Yogi

गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में मुख्यमंत्री योगी ने की गोसेवा

Posted by - April 5, 2024 0
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दायित्वों की व्यस्तता के बीच गोरखपुर प्रवास के दौरान शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री…