पेपर कटर और खूखरी से एक-दूसरे की गर्दन पर किए वार

669 0

कैंट इलाके में एक सूबेदार की दूसरे सूबेदार ने गला रेत कर हत्या कर दी, जबकि मारपीट के दौरान दोनों के बीच हुई चाकूबाजी में दूसरा सूबेदार ग भीर रूप से घायल हो गया। घायल की कैंटोमेंट अस्पताल में हालत ग भीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मेस का चार्ज हैंडओवर करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में मारपीट की नौबत आ गई। दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें पश्चिम बंगाल के रहने वाले सूबेदार सि पा शेरपा की मौत हो गई।
डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में सेंट्रल ऑफिसर्स मेस में शुक्रवार को एक बॉडी मिली है। मृतक का नाम पि बा शेरपा हैं, रैंक से जेसीओ है और यह गोरखा यूनिट में पोस्टर था। पि बा की चाकू से रेंत कर हत्या की गई है। घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर एक और दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में मिला है। जिसका नाम रमेश कुमार राय है।

लाल जुगल किशोर ज्वैलर्स एण्ड बैंकर्स के शो-रूम में चोरी

रामेश भी रैंक सेल जेसीओ है और गोरखा यूनिट में तैनात है। दोनों ही गोरखा यूनिट में पोस्टेड है आपस में चार्ज लेने की बात कर रहे थे। रमेश का कुमार राय अभी घायल अवस्था में है बोलने की हालत में नहीं है। जब यह बयान देने की स्थिति में होंगे तब इनसे पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि कैंट छावनी क्षेत्र में आर्मी में तैनात दो सुविधा रो के बीच विवाद हो गया। मेस का चार्ज हैंड ओवर करने को लेकर हुए विवाद में दोनों सूबेदार के बीच विवाद हो गया था। विवाद के दौरान नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी। दोनों सूबेदारों में पहले तो गुत्थमगुत्थी हुई थी। मैस में मौजूद लोगों ने मामले को शांत करा दिया था, लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों फिर भिड़ गए थे। मारपीट के दौरान दोनों सूबेदारों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। आक्रोश में आकर रमेश कुमार राय ने अपनी पेपर कटिंग वाले कटर से पि बा शेरपा पर वार कर दिया। इस पर रमेश ने भी खुखरी निकाल कर पि बा पर वार कर दिया। दोनों के बीच एक दूसरे पर धारदार हथियार से कई वार किए गए। पि बा की गर्दन में गहरे घाव हो गए और वह मौके पर ही निढाल होकर गिर गया। पि बा के गिरते ही रमेश घायल अवस्था में मौके से भागने लगा। घटना स्थल से करीब 2 सौ मीटर दूर जाकर रमेश गिर गया। मौके पर पहुंचे सैन्य कर्मियों ने पि बा की हालत ग भीर देखते हुए तत्काल मामले की जानकारी सेना के उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने कैण्ट पुलिस को कॉल कर वारदात की सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर कैण्ट पुलिस पहुंच गई, लेकिन तब तक घायल पि बा की मौत हो चुकी थी, जबकि कुछ ही दूरी पर पड़े रमेश की हालत मरणासन्न थी। पुलिस और सैन्य अधिकारियों ने घायल रमेश को कैंटोमेंट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

हत्या के कारण नहीं हुए स्पष्ट
इंस्पेक्टर कैंट नीलम राणा का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी जिस जिस पर दोनों के बीच विवाद हुआ इसकी जांच की जा रही हैं। हालांकि सेना के अधिकारी मौैके पर मौजूद सैन्य कर्मियों से जानकारी हांसिल कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो मेस का चार्ज हैण्डओवर करने को लेकर दोनों सूबेदारों के बीच विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। हालत में सुधार होने पर घायल के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

दोनों के बीच कई दिनों से चल रहा था विवाद

सूत्रों की मानें तो रमेश और पि बा के बीच मेस को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच कई बार झडप भी हुई थी। दोनों ही सूबेदार एक दूसरे पर टॉंटिंग भी करते थे। दानों के बीच झड़प होने पर अन्य सैन्य कर्मी हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा देते थे। मेस को हैण्डओवर करने को लेकर दोनों के बीच चल रहे विवाद की जानकारी सेना के उच्चाधिकारियों को भी नहीं थी।

अंदाजा नहीं था कि दोनों के बीच होगा खूनी संघर्ष

मेस को लेकर दोनों सूबेदारों में अक्सर विवाद हो जाता था। मौके पर मौजूद सैन्य कर्मी दोनों को समझा-बुझा कर शांत करा देते थे, लेकिन साथी सैन्य कर्मियों को अंदाजा भी नहीं था कि नौबत खूनी संघर्ष तक पहुंच जायेगी। शुक्रवार की दोपहर बाद पी बा और रमेश एक साथ मेस में पहुंच गए थे। फिर से दोनों के बीच विवाद होने लगा था। मारपीट के दौरान एक-दूसरे पर दोनों सूबेदारों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड वार कर दिए थे।

Related Post

JP NADDA

मां, माटी, मानुष कहने वाले ने बंगाल की बहनों की चिंता क्यों नहीं की : जे.पी.नड्डा

Posted by - March 31, 2021 0
पश्चिम बंगाल के हुगली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा(JP Nadda) ने ममता दीदी पर हमला बोलते हुए कहा कि…
P Chidambaram

कोरोनावायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार का उपाय संतोषजनक : पी चिदंबरम

Posted by - March 15, 2020 0
नई दिल्ली। पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र सरकार…
cm yogi

बतौर स्टार प्रचारक पश्चिम बंगाल में CM योगी की मांग पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा

Posted by - March 3, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भले ही हमेशा विपक्ष के निशाने पर हों, लेकिन बतौर स्टार…