मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) वेबसीरीज अनामिका में जबरदस्त एक्शन करती नजर आयेंगी। सनी लियोनी अमेरिका से अब भारत वापस लौट आई हैं। सनी लियोनी (Sunny Leone) को लेकर विक्रम भट्ट वेबसीरीज ‘अनामिका’ बना रहे हैं, जिसका फर्स्ट शेड्यूल 2020 के खत्म होने के पहले ही शूट कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि अनामिक गन फू एक्शन सीरीज है जिसके 10 एपिसोड्स होंगे। सनी लियोनी इसमें एक्शन करती नजर आएंगी और उनका यह अवतार पहली बार दिखाई देगा। इस सीरीज की शूटिंग मुंबई में ही होगी।
इस अभिनेत्री के सामने डायरेक्टर ने रख दी थी ये शर्त, जानें फिर क्या हुआ आगे?
विक्रम भट्ट का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण कुछ समय शूटिंग रुकी रही, लेकिन अब फिर काम शुरू हो चुका है। सनी लियोनी को लेकर हमने वेबसीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है। सनी के फैंस उन्हें मार्शल आर्ट्स और एक्शन करते देख खुश हो जाएंगे। यह एक थ्रिलर है। ‘अनामिका’ को एमएक्स प्लेयर पर दिखाया जाएगा।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
