Coolie No.1

कुली नंबर 1 का नया गाना ‘हुस्न है सुहाना’ रिलीज, देखें Video

1771 0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No.1) का नया गाना ‘हुस्न है सुहाना’ रिलीज हो गया है। इस गाने में सारा अली खान और वरुण धवन का जोरदार डांस और तरोताजा केमेस्ट्री देखी जा सकती है। हालांकि यह गाना भी गोविंदा और करिश्मा कपूर की ‘कुली नंबर 1’ का ही गाना है जिसे दोबारा से रिक्रिएट किया गया है। ‘कुली नंबर 1’ (Coolie No.1)  इसी नाम की 1995 की क्लासिक फिल्म का है। इसे तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है।

 

फिल्म ‘कुली नंबर 1’ 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है और इसमें परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर और राजपाल यादव भी नजर आएंगे। फिल्म के इस नए गाने को शेयर करते हुए सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा है कि मुझे कुछ करना है एनाउंस, तैयार रहे कुछ मस्ती, डांस और बाउंस के लिए, हुस्न है सुहाना रिलीज हो चुका है।

सर्दियों में गोंद के लड्डू खाने के ये हैं फायदे, नोट करें Recipe

कुली नंबर 1 (Coolie No.1)  के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सारा अली खान ने कहा था कि कुली नंबर 1 में काम करके वाकई मेरा सपना सच हो गया है। हम ‘हुस्न है सुहाना’ और ‘मिर्ची लगी’ जैसे गानों को सुनते-सुनते बड़े हुए हैं। यह मुझे एक सपने जैसा लगता है कि मैं इन गानों के रीमेक वर्जन में काम कर रही हूं। वरुण के साथ काम करना वाकई एक शानदार अहसास था।

Related Post

सारा अली

अबू जानी-संदीप खोसला के लिए शो ​स्टॉपर बनीं सारा अली, बोलीं-मैं खुश किस्मत

Posted by - February 19, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में आयोजित ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के 15वें संस्करण में डिजाइनर अबू…

सोनू सूद पर बीएमसी का हमला, अवैध रुप से किए जा रहे निर्माण कार्य पर लगा रोक

Posted by - July 15, 2021 0
सोनू सूद एक भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता, मॉडल, मानवतावादी और परोपकारी हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी, तेलुगु और तमिल…