Durgamati

फिल्म ‘दुर्गामती’ का ट्रेलर लांच, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

1626 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दुर्गामती: द मिथ (Durgamati: the Myth)’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है। फिल्म ‘दुर्गामती’ का ट्रेलर बहुत ही डरावना है, जिसे देखकर आप डर से कांप उठेंगे। इस फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। बता दें, पहले इस फिल्म का नाम ‘दुर्गावती’ था, लेकिन हाल ही में इसके नाम को बदलकर ‘दुर्गामती’ कर दिया गया।

तुलसी विवाह का जानें शुभ मुहूर्त और विवाह विधि

भूमि की इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म में भूमि के अलावा माही गिल, जीशु सेनगुप्ता और करण कपाड़िया के साथ अरशद वारसी भी नज़र आएंगे। अरशद फिल्म एक नेता का किरदार निभा रहे हैं, जब्कि माही और जीशु पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। वहीं भूमि एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगी जो जेल में बंद हैं। फिल्म 11 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

क्या है ट्रेलर में

ट्रेलर में दिखाया गया है कि माही और जीशु, रामेश्वर प्रसाद यानी अरशद वारसी के खिलाफ एक साज़िश रचते हैं। जिसके लिए वो भूमि, जो कि जेल में बंद हैं उन्हें बाहर लाते हैं और रामेश्वर प्रसाद को फंसाने की बात कहते हैं। भूमि को जेल से निकालकर ‘दुर्गामति’ हवेली लाया जाता है जो की भूतिया हवेली है, और यहीं से शुरू होता है असली खेल। भूमि के साथ हवेली में अजीब-अजीब सी चीज़ें होती हैं। अंत में उनके अंदर दुर्गामती की आत्म आ जाती है जो सबका हिसाब लेने आई है। ट्रेलर में भूमि की एक्टिंग काफी पावरफुल नज़र आ रही है। 3 मिनट 20 का ये ट्रेलर थ्रिलर और हॉरर से भरपूर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

बता दें कि ये फिल्म अशोक द्वारा लिखित और निर्देशित है और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित है जिसे भूषण कुमार की टी-सीरीज़ बैनर के साथ-साथ अक्षय कुमार द्वारा केप ऑफ गुड फिल्म्स बैनर के तहत रिलीज़ किया जा रहा है। फिल्म 11 दिसंबर को रिलीज़ की जाएगी। वहीं ये फिल्म तमिल-तेलुगु फ़िल्म ‘भागमती’ का रीमेक है, जिसे भी अशोक ने निर्देशित किया था।

Related Post

लोगों को जो कहना है वो कह सकते हैं। मुझे पता है मैं कौन हूं और मैं क्या कहता हूं -रणबीर कपूर

Posted by - May 12, 2019 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। कंगना रनौत लगातार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधती दिखाई दे रही हैं। इस पर रणबीर…
priyanka chopda

देखिए सोशल मीडिया पर शेयर की प्रियंका चोपड़ा ने इस अंदाज में यह फोटो

Posted by - August 28, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड से एक्टिंग करियर शुरू कर हॉलीवुड पहुंच चुकीं प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर…
SP Balasubramanyam's condition improved

एसपी बालासुब्रमण्यमकी हालत  में हुआ सुधार, गाना गुनगुनाते वीडियो हो रहा वायरल   

Posted by - August 27, 2020 0
नई दिल्ली। महशूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के फैन्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। बालासुब्रमण्यम के…