Prime Minister with Peacock

देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया मोर के साथ यह दिलचस्प वीडियो

1612 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रकृति प्रेम एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सामाने आया है। जिसमें पीएम मोदी मोर के साथ नज़र आ रहे है। मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई कविता पोस्ट की है।

जाने बिग-बॉस 14 शो शुरू होने से पहले, कौन सा कंटेस्टेंट हुआ बाहर

इस कविता ने लोगो के दिल को छु लिया है। इस कविता के साथ-साथ एक वीडियो (Prime Minister with Peacock) भी शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी मोर के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें मोदी सुबह की सैर के बाद मोर को दाना खिलाते नजर आ रहे है।

View this post on Instagram

भोर भयो, बिन शोर, मन मोर, भयो विभोर, रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना, मनमोहक, मोर निराला। रंग है, पर राग नहीं, विराग का विश्वास यही, न चाह, न वाह, न आह, गूँजे घर-घर आज भी गान, जिये तो मुरली के साथ जाये तो मुरलीधर के ताज। जीवात्मा ही शिवात्मा, अंतर्मन की अनंत धारा मन मंदिर में उजियारा सारा, बिन वाद-विवाद, संवाद बिन सुर-स्वर, संदेश मोर चहकता मौन महकता।

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

तस्वीरों में दिखने वाले मोर उनकी सुबह की सैर के दौरान साथी होते हैं। पीएम मोदी (Prime Minister with Peacock) नियमित टहलने के बाद मोरों को दाना खिलाते हैं। यह पीएम मोदी की दिनचर्या में शामिल है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर साझा की गई कविता-

भोर भयो, बिन शोर

मन मोर, भयो विभोर

रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना

मनमोहक, मोर निराला।

जानिए अदरक खाने से प्रेगनेंट महिला को हो सकते है क्या फायदे

रंग है, पर राग नहीं

विराग का विश्वास यही

न चाह, न वाह, न आह

गुंजे घर-घर आज भी गान

जिये तो मुरली के साथ

जाये तो मुरलीधर के ताज।

 

जीवात्मा ही शिवात्मा,

अंतर्मन की अनंत धारा

मन मंदिर में उजियारा सारा,

कोरोना के चलते RJ आयान ने किया Creatures Unnatural पॉडकास्ट को लॉन्च

बिन वाद-विवाद, संवाद

बिन सुर-स्वर, संदेश

मोर चहकता मौन महकता।

पीएम ने अपनी सुबह की दिनचर्या को इस वीडियो के माध्यम से दर्शाया है। इस बारिश के मौसम में मोरों का चहकना अपने पंखो को फैलाते हुए मौसम को और सुंदर बनाते है।

सीबीआई सिद्धार्थ पिठानी-कुक नीरज को आमने सामने बैठाकर कर रही पूछताछ

वीडियो में दिख रहीं पीएम मोदी की दिनचर्या की तस्वीरे हैं जिसमें उन्हें लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास और उनके कार्यालय तक की गतिविधियों को देखा जा सकता है। पीएम मोदी ने अपने आवास पर ग्रामीण इलाकों जैसे ऐसे ढांचे भी बनवाएं हैं जहां पक्षी अपना घोंसला बना सकते हैं।

Related Post

भारत बायोटेक को झटका, ब्राजील ने रद्द की कोवैक्सीन की डील, राष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार का आरोप

Posted by - June 30, 2021 0
कोरोना संकट के बीच भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक को झटका लगा है, ब्राजील ने 32.4 करोड़ की डील…