जय ठक्कर, सोनी टीवी के सीरियल “एक दूजे के वास्ते -2” में नज़र आएंगे एक महत्वपूर्ण भोपाली किरदार में

1631 0

फिल्म और टीवी जगत के जाने माने एक्टर जय ठक्कर, जिन्होंने फिल्मों और टेलीविजन शोज में अपने शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है, वो जल्द ही सोनी टी वी के अपकमिंग शो एक दूजे के वास्ते के दूसरे सीज़न में नजर आने वाले हैं।

जय ठक्कर सब टीवी के शो ‘गुटुर्गु’, कलर्स के शो ‘लागी तुझसे लगन’ और बालाजी मोशन पिक्चर की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुर्राना के साथ काम कर चुके हैं। और अब वो सोनी टीवी के शो ‘एक दूजे के वास्ते सीजन 2’ में बंटी मियां का रोल प्ले करते दिखाई देगें।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, जय ने कहा, “मैं इस शो में बंटी मियां का किरदार निभाने वाला हूँ। मेरा कैरेक्टर बहुत ही अहम है, इसलिए मुझे भोपाली और उसकी बारीकियों को सीखना पड़ा। जब मुझे ये रोल ऑफर हुआ था तो उसमें मेरा रोल एक सिंपल हिंदी बोलने वाला था, लेकिन शो के क्रिएटिव और राइटर्स ने सोचा कि अगर अगर मेरा किरदार थोड़ा लोकल रहेगा तो वह रिलेटेबल लगेगा। मैंने भोपाल में लगभग एक महीने अपने बॉडी लैंग्वेज के लिए वर्कशॉप और ट्रेनिंग लिया।”

“बंटी मियाँ का कैरेक्टर पूरी तरह से भोपाली है, इसलिए वह बहुत ही मज़ेदार और शरारत से भरपूर है, इसके अलावा मेरे कैरेक्टर में कई लेयर्स भी है। वह श्रवण मल्होत्रा के बचपन का दोस्त हैं और दोनों बहुत ही प्यारा बॉन्ड शेयर करते हैं। मेरा कैरेक्टर सभी को गाइड करता है, हेल्प करता है और सपोर्ट भी करता है, इसलिए यह एक स्पेशल रोल है।

शो में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए, जय ने कहा, “मेरे कैरेक्टर बंटी के लिए ऑडिशन भोपाल, दिल्ली और मुंबई में चल रहे थे और मैंने बाकी सभी लोगों की तरह ऑडिशन दिया और मुंबई में इस रोल के लिए मुझे चुना गया। शो की पूरी शूटिंग भोपाल में की गई है। आप सोच सकते हैं कि किस तरह हर सीन्स में वहां की संस्कृति को फिल्माया गया होगा और साथ ही सभी कैरेक्टर में भी उसकी झलक दिखाई देगी।”

सोनी टीवी का प्राइम टाइम शो ‘एक दूजे के वास्ते सीजन 2’ का प्रोमो पहले ही आउट हो चुका है और ऑडियंस प्रोमो देखकर काफी एक्साइटेड हैं। और इस बार शो की कहानी एक आर्मी-बैकग्राउंड की है जो काफी अलग है।

स्टोरी लाइन के बारे में बात करते हुए जय ठक्कर ने कहा, “मैं सारा मज़ा खराब नहीं कर सकता। यह पहले सीजन जितना अच्छा है, शायद उससे भी बेहतर है। लेकिन मैं आपको एक बात बता सकता हूं, शो के क्रिएटिव और राइटर्स ने बंटी मियाँ के कैरेक्टर को बहुत ही अलग और मजेदार तरह से पिरोया है और मैं अपने कैरेक्टर को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।”

इसके अलावा, जय ने यह भी बताया कि शो की शूटिंग करने में बहुत मजा आया। उन्होंने कहा। “मैं बहुत खुश हूं कि मुझे दिलीप झा, उदय बेरी, विशाल मेहरा, जय बसंतू सिंह और बिंदू मूविंग इमेजेज और एसपीएन स्टूडियो नेक्स्ट की पूरी टीम जैसे क्रिएटिव लोगों के साथ काम करने का मौका मिला।”

एक दूजे के वास्‍ते सीजन -2 को 10 फरवरी, 2020 से सोनी टीवी पर रात 9:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

Related Post

Chhavi Mittal

बैकलेस ड्रेस में छवि मित्तल ने Breast कैंसर सर्जरी का दिखाया निशान

Posted by - June 14, 2022 0
मुंबई: प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्री और YouTube सामग्री निर्माता छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने अप्रैल के महीने में स्तन कैंसर (Breast…
Chunky Pandey reacts to signing film daughter Ananya

अभिनेता चंकी पांडे ने बेटी अनन्या के साथ फिल्म साइन करने को लेकर दिया यह रिएक्शन

Posted by - August 17, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ जॉली और मस्तीभरे अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी…
अनुष्का शर्मा

विराट के इतिहास रचने पर अनुष्का का सामने आया ये रिएक्शन

Posted by - October 12, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं।विराट कोहली के इस रिकॉर्ड के बाद अनुष्का…