जेपी नड्डा

समाज के जुड़ने पर ही सफल होते हैं सरकार के प्रयास : जेपी नड्डा

785 0

नई दिल्ली। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार और समाज के बीच मजबूती पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास बिना समाज के नहीं चलता है। इसलिए सरकार के प्रयास में समाज का जुड़ना बहुत जरूरी है।

आरएसएस के माध्यम से सामाजिक आयाम को बढ़ाने का काम सभी स्वयं सेवकों ने अपने जीवन में किया

यह बात जेपी नड्डा ने शनिवार को रोहिणी में आयोजित 100वें चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चौपाल की प्रेरणा हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से लेते रहे हैं। हमें मालूम है कि आरएसएस के माध्यम से सामाजिक आयाम को बढ़ाने का काम सभी स्वयं सेवकों ने अपने जीवन में किया है।

स्ट्रीट डांसर 3डी का मुकाबला सॉन्ग रिलीज, प्रभुदेवा के डान्स की मची धूम

आज जनधन खाताधारकों के 90 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा

जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभाली थी। तब बैंक के खाताधारकों की संख्या सिर्फ पौने तीन करोड़ थी। मोदी ने जनधन योजना चलाई, उसके बाद खाताधारकों की संख्या 38 करोड़ हो गई है और आज जनधन खाताधारकों के 90 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा हैं ।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या 21 करोड़ से अधिक हो चुकी

नड्डा ने केंद्र सरकार की योजनाओं की फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या 21 करोड़ से अधिक हो चुकी है। जिसका अर्थ है कि भारत की लगभग 20 प्रतिशत आबादी इन योजनाओं में शामिल हो चुकी है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने छोटे व्यवसायियों के लिए पेंशन योजना शुरु की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तरह किसानों को हर साल छह हजार रुपये देने की भी योजना बनाई है। सरकार ने जो लोग बैंकों के दायरे में नहीं थे, उन्हें बैंकिंग सेवाओं का लाभ पहुंचाया गया है।

भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। नरेन्द्र मोदी ने 55 करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़कर, उन्हें हर साल पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है।

Related Post

प्रियंका चोपड़ा और फरहान की आने वाली फिल्म से बढ़ने वाली है वॉर’ की चुनौतियां

Posted by - October 10, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। फिल्म वार को वीकेंड के अलावा नवमी, दशमी की छुट्टा का भरपूर फायदा मिला। इस फिल्म ने 200…
CM Vishnudev Sai

हम अपने राज्य के साथ ही पड़ोसी राज्यों को भी बिजली उपलब्ध करा रहे: CM साय

Posted by - September 11, 2025 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना…
विवादित ढ़ॉचा विध्वंस मामले

विवादित ढ़ॉचा विध्वंस मामले में सीबीआई आरोपियों से 24 मार्च को करेगी पूछताछ

Posted by - March 14, 2020 0
लखनऊ। यूपी के अयोध्या में छह दिसम्बर 1992 को विवादित ढ़ाचा विध्वंस मामले की सुनवाई कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो…
हीमोग्लोबिन की कमी

सांस फूलना कोरोना का लक्ष्ण नहीं बल्कि हीमोग्लोबिन की कमी : योग गुरु गुलशन कुमार

Posted by - July 28, 2020 0
  सहारनपुर। शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी आने पर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे सांस फूलने की स्थिति…