लखनऊ डेस्क। भारतीय मसालों के रूप में इस्तेमाल होने वाला तेजपत्ता खाने में स्वाद व रंगत बढ़ता है। इसलिए अधिकतर लोग अपने खाने में तेज पत्ते का इस्तेमाल करते हैं। आपको मोच व सूजन जैसी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। इसके अलावा क्या आप जानते हैं कि तेजपत्ता हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है –
ये भी पढ़ें :-डायबिटीज के मरीज करें इन फलों का सेवन, सेहत के लिए रहेगा बेहतर
मोच
मोच के कारण हो रही दर्द व सूजन को कम करने मेें यह काढ़ा काफी फायदेमंद होता है। साथ ही तेजपत्ते, लौंग व पानी को पीसकर लेप बनाकर लगाने से भी मोच से राहत मिलती है। इसे मोच वाली जगह पर लगाने से बहुत ही जल्द आराम मिलेगा।
नसों में सूनज
नसों में सूजन आने के कारण काफी तकलीफ झेलनी पड़ती है और रोजाना के काम भी प्रभावित होता है।अजवायन और सौंफ से बना यह काढ़ा नसों में होने वाली सूजन को कम करता है। इसके अलावा दालचीनी, लौंग और तेजपत्ते को पीसकर उसके लेप को लगाने से दर्द भी कम होता है।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
