हाउसफुल 4 ट्रेलर

हाउसफुल 4 ट्रेलर का फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज,बोले- ‘हाउसफुल’ होंगे शो

974 0

नई दिल्ली। मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल हैं। ट्रेलर से साफ हो गया है कि ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट एक बार फिर से आपने हंसा हंसा का लोटपोट करने वाला है। फिल्म का कहानी में पुनर्जन्म का तड़का लगाया गया है जो इस कहानी को बेहद दिलचस्प बना रहा है।

यहां देखिए कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर:

हाउसफुल 4 दिवाली के मौके पर होगी रिलीज 

इसमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, कीर्ति खरबंदा, बॉबी देओल, राणा दग्गुबाती, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। हाउसफुल 4 दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर ट्रेलर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों को ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। लोग इसे फैमिली एंटरटेनर फिल्म बता रहे हैं। इसके साथ ही इसे 2019 की बेस्ट कॉमेडी फिल्म का खिताब भी दे रहे हैं।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1177499137576595462

फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े का पुनर्जन्म दिखाया 

ट्रेलर की बात करें तो इसमें 600 साल के गैप से इतिहास दोहराता दिखाया गया है जोकि शादी से जुड़ा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े का पुनर्जन्म दिखाया जाएगा। 600 साल बाद एक बार फिर से इन जोड़ियों का शादी होती है लेकिन पार्टनर बलद जाते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार को 600 साल पहले का सब याद है। वह रितेश और बॉबी देओल को बताते हैं कि उन तीनों शादी उनकी भाभी से हो गई है। यानि 600 साल पहले जो उनकी पत्नी थीं अब उनकी शादी उनके भाइयों से हो गई है।

फिल्म के डायलॉग बेहद उम्दा हैं और उसपर अक्षय और रितेश की डिलीवरी और एक्सप्रेशंस सटीक बैठ रहे

ट्रेलर देखने के बाद आप हंसते हंसते लोट पोट हो जाएंगे। फिल्म में कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कीर्ति खरबंदा लीड एक्ट्रेस हैं। इसके साथ ही चंकी पांडे, नाना पाटेकर और जॉनी लीवर फिल्म की कॉमेडी में और ज्यादा जान डाल रहे हैं। इस फिल्म के डायलॉग बेहद उम्दा हैं और उसपर अक्षय और रितेश की डिलीवरी और एक्सप्रेशंस सटीक बैठ रहे हैं।

ट्रेलर में सबसे दिलचस्प है नवाजुद्दीन सिद्दीकी, वह फिल्म में तांत्रिक की भूमिका में

ट्रेलर में सबसे दिलचस्प है नवाजुद्दीन सिद्दीकी। ट्रेलर में नवाजुद्दी अपनी वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ का डायलॉग “कभी कभी लगता है अपुन ही भगवान बोलते दिखाई दे रहे। इसके साथ ही नवाजु्द्दीन सिद्दीकी के लुक से साफ है कि वह फिल्म में तांत्रिक की भूमिका में हैं। तीन मिनट 36 सेकेंड के ट्रेलर में ये साफ है कि आखिर फिल्म की कहानी किस थीम और सबजेक्ट पर आधारित है। बता दें कि ये फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है।

Related Post

साइकिल गर्ल

‘साइकिल गर्ल’ ज्योति कुमारी पर बॉलीवुड बनाएगा फिल्म,​ किया ऐलान

Posted by - May 28, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार विनोद कापड़ी बिहार की बेटी ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति कुमारी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। बता…

हनी सिंह कंट्रोवर्सी: ‘कपड़े बदलते हुए कमरे में घुस गए और मुझे छुआ’, शालिनी तलवार ने ससुर पर लगाए गंभीर आरोप

Posted by - August 5, 2021 0
हनी सिंह अपने गानों को लेकर तो फैंस के बीच सुर्खियों में बने ही रहते हैं लेकिन इन दिनों वे…
भारत की ‘आयरन लेडी’

भारत की ‘आयरन लेडी’ की दीवानी है दुनिया, देश के लिए जीते कई मेडल

Posted by - February 5, 2020 0
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक स्वाति सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता…