आप भी कान के दर्द से हैं परेशान है, जानें वजह, कतई न डालें तेल

621 0

लखनऊ डेस्क। कान में होने वाला दर्द अक्सर कई कारणों से होता है। यह समस्या बच्चों में अधिक होती है। इसके कोई गंभीर संकेत या लक्षण नहीं होते। कान में दर्द होने पर जलन जैसा अनुभव होता है, जो आता-जाता रहता है इस पर लोग कान में तेल गर्म कर डाल देते हैं। ऐसा कतई न करें।

ये भी पढ़ें :-अगर आपकी भी आंखों से दिखने लगा है धुंधला, तो सकती है गंभीर बीमारी 

आपको बता दें कान का दर्द संक्रमण या चोट के कारण हो सकता है। इसमें बाहरी कान दर्द कर सकता है या फिर कान में कोई कीड़ा या रूई जैसी वस्तु प्रवेश कर जाए तो कान में दर्द शुरू हो जाता है। शरीर के किसी अन्य हिस्सों में होने वाले दर्द के कारण भी कान दर्द हो सकता है। जब बच्चों के दांत निकलते हैं तब भी कान में दर्द हो सकता है। कान में कुछ फंसने पर दर्द हो सकता है। यदि गले में दर्द या टॉन्सिलाइटिस है तो कान में दर्द होता है।

ये भी पढ़ें :-मुनक्के का सेवन पुराने से पुराना बुखार को के देगा छूमंतर, जानें कैसे 

जानकारी के मुताबिक ऐसे में फफूंदी पनपने लगती है और कान बहने लगता है। ऐेसे में नहाने के बाद कान साफ कर लें। बड्स से साफ करें ताकि जो पानी है वो सूख जाएगा। बच्चों के कान में थोड़ी मोटी बड्स डालें, अन्यथा कान का पर्दा फटने का डर रहता है। यदि जुकाम हुआ है तो मिडिल ईयर में दिक्कत हो सकती है। भारीपन, ऊंचा सुनाई देना जैसी समस्या होगी। भाप ले सकते हैं, लेकिन दवा अपने मन से कतई न डालें, किसी डॉक्टर की सलाह लें।

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी ने कुपोषित से सुपोषित श्रेणी में आने वाले बच्चों के अभिभावकों को किया सम्मानित

Posted by - September 19, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका मां यशोदा की तरह है क्योंकि उन्हें…