AK Sharma

प्रदेश के चहुमुखी विकास कार्यों का आमजन को मिल रहा लाभ: एके शर्मा

258 0

लखनऊ/मऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma) द्वारा मऊ जनपद में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना अंतर्गत स्ट्रीट लाइट सम्बंधी 03 विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया, जिनकी कुल लागत 408.50 लाख रुपए है।

सर्वप्रथम नगर विकास मंत्री (AK Sharma) द्वारा गाजीपुर तिराहा से आजमगढ़ मोड़ तक तथा साबरी मस्जिद से मिर्जाहादीपुरा चौक तक 09 मीटर लंबे गैल्वेनाइज्ड पोल को लगाकर डबल आर्म एलईडी लाइट अधिष्ठान कार्य का शुभारंभ किया गया, जिसकी कुल लागत 156.56 लाख रुपए है।

AK Sharma

इसके उपरांत नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने मिर्जाहादीपुरा चौक से हकीकतपुर पालिका सीमा तक 09 मीटर लंबे गैल्वेनाइज्ड पोल लगाकर डबल आर्म एलईडी लाइट अधिष्ठापन कार्य का भी शुभारंभ किया। इस परियोजना की कुल लागत 121.89 लाख रुपए है।

इसी क्रम में नगर पालिका में विस्तारित क्षेत्र अमारी पुलिया से बड़ागांव होते हुए पूर्व पालिका सीमा तक 09 मीटर लंबे गैल्वेनाइज्ड पोल लगाकर डबल एलईडी अधिष्ठापन कार्य का शुभारंभ हुआ, जिसकी कुल लागत 130.04 लाख रुपए है।

 

इस दौरान नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही, प्रदेश के चहुमुखी विकास का लाभ आमजन को मिल रहा। बिना भेदभाव के योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जा रहा।

मंत्री  के लोकार्पण कार्यों के दौरान मऊ जनपद के जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय सहित अन्य  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post

Maha Kumbh

संगम के अरैल तट पर आईआरसीटीसी की लग्जरी टेंट सिटी ‘महाकुम्भ ग्राम’ बनकर तैयार

Posted by - December 24, 2024 0
महाकुम्भनगर। विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक, आध्यात्मिक आयोजन महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) की शुरूआत 13 जनवरी से प्रयागराज में होने…
PM MODI

असम की पहचान का अपमान करने वाले लोग, यहां की जनता को बर्दाश्त नहीं : PM मोदी

Posted by - April 3, 2021 0
गुवाहाटी। असम में छह अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान है। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तालुमपुर (PM…