टेक डेस्क। भारत में वॉट्सऐप पे को लॉन्च करने के लिए जोर शोर से काम करने की 24 अप्रैल को की गई घोषणा से स्पष्ट हो गया है कि देश में डिजिटल पेमेंट क्षेत्र में घमासान शुरू होने वाला है। व्हाट्सऐप जल्द ही भारत में अपनी पेमेंट सेवा, ‘व्हाट्सऐप पे’ को शुरू करने जा रही है।
ये भी पढ़ें :-Realme 3 Pro को खरीदने का मौका, दोपहर 12 बजे शुरू होगी सेल
आपको बता दें सिर्फ व्हाट्सऐप ही नहीं, अमेजन ने भी एंड्रॉयड ग्राहकों के लिए अमेजन पे यूपीआई लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही एप्पल पे भी बाजार में कदम रख चुकी है। गूगल पे ने भी इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को मजबूती दी है। मार्च में गूगल पे ने रेकॉर्ड 81 अरब लेन-देन को अंजाम दिया था।
ये भी पढ़ें :-‘सुपर ऐप’ लाने की तैयारी में रिलायंस जियो, एक ही जगह मिलेंगी इतनी सर्विस
जानकारी के मुताबिक व्हाट्सऐप पे इस क्षेत्र का सबसे बड़ा गेमचेंजर बनने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान में व्हाट्सऐप के 30 करोड़ ग्राहक हैं । ऐसे में पीयर-टू-पीयर यूपीआई आधारित पेमेंट सर्विस शुरू होने के बाद व्हाट्सऐप अपने ग्राहकों की संख्या के मामले में इस क्षेत्र की दिग्गज पेटीएम को पछाड़ सकती है।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
