लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019 : दिल्‍ली में कांग्रेस और आप में गठबंधन पर नहीं बनी बात

845 0

नई दिल्ली। कांग्रेस और दिल्‍ली में सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव 2019 में गठबंधन की संभावना बुधवार को समाप्‍त हो गई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्‍ली और हरियाणा में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी और जेजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियां लंबे समय से गठजोड़ की कोशिश में जुटी हुई थी।

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने केजरीवाल पर यू-टर्न लेने का लगाया था आरोप

लोकसभा चुनाव 2019 में गठबंधन को लेकर इस बाबत कांग्रेस में कई दौर की वार्ता हो चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी में भी इस पर चर्चाएं हुई थीं। बता दें कि कांग्रेस अध्‍यक्ष ने आम आदमी के प्रमुख और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर यू-टर्न लेने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने भी इस पर पलटवार किया था।

ये भी पढ़ें :-मोदी सत्ता में न आए इसलिए फंडिंग कर रहे हैं ईसाई और इस्लामी देश : रामदेव

संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस किसी सहयोग के मूड में ही नहीं

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए हम कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव 2019 में गठबंधन के लिए तैयार थे, लेकिन कांग्रेस किसी सहयोग के मूड में ही नहीं थी। ये दुख की बात है कि बहुत सारे प्रयासों के बावजूद कांग्रेस किसी भी स्तर पर समझौते के लिए नहीं तैयार नहीं हुई।

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर हुई थी जंग

दो दिनों पहले ही इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर जंग भी हुई थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि हम तो आम आदमी पार्टी के साथ समझौता चाहते हैं, लेकिन आप तैयार नहीं है। राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर यू टर्न लेने का भी इशारा किया था। इस पर केजरीवाल ने भी जवाब दिया था। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कौन सा यू टर्न? अभी तो बात ही चल रही थी, आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है।

राहुल गांधी हरियाणा और पंजाब में क्यों गठबंधन नहीं कर रहे?

राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब आप नेता गोपाल राय ने भी दिया था। गोपाल राय का कहना था कि राहुल गांधी क्यों चाहते हैं कि बीजेपी सिर्फ दिल्ली में हारे? राहुल गांधी हरियाणा और पंजाब में क्यों गठबंधन नहीं कर रहे?

Related Post

Pushkar Singh

उत्तराखण्ड में रोड़ कनेक्टिविटी लगातार हो रही मजबूत: पुष्कर सिंह धामी

Posted by - March 31, 2022 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पांवटा साहिब-बल्लुपुर राजमार्ग के उन्नयन व फोरलेन हेतु वित्तीय स्वीकृति दिए…
cctv

सीसीटीवी के साथ फेस रिकगनीशन कैमरों से रखी जाएगी महाकुंभ के चप्पे चप्पे पर नजर

Posted by - November 5, 2024 0
प्रयागराज : महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य के साथ सुरक्षित महाकुंभ (Maha Kumbh) बनाने का लक्ष्य डबल इंजन सरकार…
Swachh Festival 2024

धार्मिक स्थल व घाटों पर दिन में दो बार करायें साफ-सफाई: एके शर्मा

Posted by - October 29, 2024 0
लखनऊ। स्वच्छताः सर्वधनं, स्वच्छताः सर्वरोगहरम्। स्वच्छताः सर्वसुखदं, स्वच्छताः सर्वलक्षणम्। इस श्लोक का अर्थ है कि स्वच्छता ही धन है, स्वच्छता…