Corona

24 घंटे में कोरोना के 3,962 नए मामले और 26 की मौत

361 0

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के 3,962 नए मामले सामने आए हैं और 26 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 22,416 पर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों के अंदर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में 1,239 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत हो गई है। वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में जिन 26 लोगों की मौत दर्ज की गई है, उनमें से 20 केरल के हैं। इसी के साथ देश में अब तक कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,677 पर हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

दिल्ली में बढ़ी Corona की रफ्तार, डरावने साबित हुए नए आंकड़े

मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,72,547 हो चुकी है। अभी तक कुल 4,26,25,454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 193.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे।

लखीमपुर हिंसा के गवाह दिलबाग सिंह ने खुद पर कराया था हमला, सामने आई ये बड़ी वजह

Related Post

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से सबसे पहले आगाह करने वाले डॉक्टर की मौत, अस्पताल ने की पुष्टि

Posted by - February 7, 2020 0
नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस प्रकोप के बारे में सबसे पहले आगाह करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग की शुक्रवार…