39 million foreign gold was caught

39 लाख का विदेशी सोना पकड़ा गया

618 0

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आए दिन विदेशी सोने के साथ यात्री पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बिना सीमा शुल्क चुकाए ही विदेश से चोरी छुपे सोना लाने के मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार रात फिर राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पेश आया।

जहां दुबई से स्पाइस जेट विमान के जरिए पहुंचे एक यात्री के पास कस्टम अधिकारियों ने करीब 39 लाख रुपए कीमत का सोना बरामद किया। यात्री इस सोने को बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे दुबई से लाया था। फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को अपने कब्जे में लेकर यात्री को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच की जा रही है।

इंदिरानगर थाने में डीसीपी ने लिया चप्पे चप्पे का जायजा

राजधानी के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक रविवार रात दुबई से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे स्पाइस जेट विमान (एसजी 138) के यात्रियों की जांच की जा रही थी। तभी विमान से उतरे एक यात्री के पास से 814 ग्राम सोना बरामद हुआ। बरामद सोने की कीमत 38 लाख 74 हजार 640 रुपए है। इस सोने को उक्त यात्री गोलाकार प्लेट के रूप में ढालकर स्पीकर में छुपा रखा था।

जबकि कुछ सोने को प्लास्टिक कोटिंग करके बिजली के तार के रूप में केबिल बनाकर छुपा रखा था। यात्री से जब बरामद सोने के बारे में पूछताछ की गई, तो वह ना तो इससे संबंधित कोई कागजात दिखा सका और ना ही इसके बारे में कोई सही जवाब दे सका। जिसके बाद यात्री को हिरासत में लेकर उसके पास बरामद सोने को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच की जा रही है।

Related Post

पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस

Posted by - February 28, 2021 0
आय से अधिक सम्पत्ति की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) शीघ्र ही समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय को बयान दर्ज कराने के लिए शीघ्र ही नोटिस भेजा जाएगा। शासन के आदेश पर विजिलेंस ने उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों की खुली जांच शुरू कर दी है। गोपनीय जांच में शिकायतें प्रथमदृष्ट्या सही पाए जाने के बाद खुली जांच के आदेश दिए गए हैं।   फतेहपुर : स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नजदीकी रहे प्रेमदत्त तिवारी का निधन बिजलेंस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय से आय से अधिक सम्पत्ति मामले में पूछताछ की जाएगी। इसके लिए उनको नोटिस भेजा जाएगा। मनोज पांडेय पर अपने क्षेत्र के दलित परिवार की जमीन अवैध ढंग से हथियाने का भी आरोप है। शिकायतें मिलने पर सरकार ने विजिलेंस के माध्यम से पहले गोपनीय जांच कराई। जांच में आरोप प्रथमदृष्ट्या सही पाए गए। जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद शासन ने विजिलेंस को मनोज पांडेय के विरुद्ध खुली जांच करने का आदेश दे दिया। विजिलेंस अब शिकायतों से संबंधित साक्ष्य जुटाने के साथ ही मनोज पांडेय से पूछताछ भी करेगी। खुली जांच में दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। रायबरेली जिले की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। जांच के शिकंजे में फंसने वाले वह तीसरे पूर्व मंत्री हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे मो. आजम खां के विरुद्ध एसआईटी व गायत्री प्रसाद प्रजापति के विरुद्ध विजिलेंस जांच की जांच चल रही है। एसआईटी जल निगम भर्ती घोटाले में मो. आजम खां को दोषी ठहरा चुकी है। गायत्री प्रजापति के विरुद्ध तो आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है
CM Yogi

कला किसी भाषा या क्षेत्र की नहीं, बल्कि पूरे देश की होती है : योगी आदित्यनाथ

Posted by - August 15, 2024 0
लखनऊ। कला किसी व्यक्ति, जाति, मत-मजहब, भाषा या क्षेत्र की नहीं, बल्कि पूरे देश की होती है। कला हमारे सांस्कृतिक…
CM Dhami

बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, यात्रा व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

Posted by - June 1, 2024 0
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंच कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं और यात्रा व्यवस्थाओं का…