39 million foreign gold was caught

39 लाख का विदेशी सोना पकड़ा गया

654 0

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आए दिन विदेशी सोने के साथ यात्री पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बिना सीमा शुल्क चुकाए ही विदेश से चोरी छुपे सोना लाने के मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार रात फिर राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पेश आया।

जहां दुबई से स्पाइस जेट विमान के जरिए पहुंचे एक यात्री के पास कस्टम अधिकारियों ने करीब 39 लाख रुपए कीमत का सोना बरामद किया। यात्री इस सोने को बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे दुबई से लाया था। फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को अपने कब्जे में लेकर यात्री को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच की जा रही है।

इंदिरानगर थाने में डीसीपी ने लिया चप्पे चप्पे का जायजा

राजधानी के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक रविवार रात दुबई से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे स्पाइस जेट विमान (एसजी 138) के यात्रियों की जांच की जा रही थी। तभी विमान से उतरे एक यात्री के पास से 814 ग्राम सोना बरामद हुआ। बरामद सोने की कीमत 38 लाख 74 हजार 640 रुपए है। इस सोने को उक्त यात्री गोलाकार प्लेट के रूप में ढालकर स्पीकर में छुपा रखा था।

जबकि कुछ सोने को प्लास्टिक कोटिंग करके बिजली के तार के रूप में केबिल बनाकर छुपा रखा था। यात्री से जब बरामद सोने के बारे में पूछताछ की गई, तो वह ना तो इससे संबंधित कोई कागजात दिखा सका और ना ही इसके बारे में कोई सही जवाब दे सका। जिसके बाद यात्री को हिरासत में लेकर उसके पास बरामद सोने को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच की जा रही है।

Related Post

CM Dhami

माणा गाँव में देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन- सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन और आर्थिकी को नई उड़ान

Posted by - October 26, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) रविवार को देश के प्रथम गाँव माणा में आयोजित दो दिवसीय “देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव…

वेब सीरीज ‘पौराशपुर’ में रानी मीरावती का किरदार निभाएंगी ‘शिल्पा शिंदे’

Posted by - November 10, 2020 0
मनोरंजन डेस्क.   ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाली टीवी…