गीले बालों के साथ न करें ये गलतियां, नही हो सकता है नुकसान

780 0

लखनऊ डेस्क। बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए लोग न जाने क्या क्या उपाय नहींकरते, लेकिन इसके बावजूद बालों की कोई न कोई समस्या को लेकर परेशान रहते हैं। इसलिए आज हम आपको बालों से संबंधित कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जो लड़कियां करती हैं-

ये भी पढ़ें :-चेहरे से मिटाना है बुढ़ापे का नामोनिशान, तो करें चावल के पानी का इस्तेमाल

1-गीले बालों में कई महिलाएं कंघी करने लगती हैं। यह भी बालों की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। अगर आप ऐसा ही कुछ करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि कंघी बाल सूखने के बाद ही करना चाहिए।

2-गीले बालों को बांधना भी इनके टूटने की वजह बनता है। इसलिए गीले बालों को कभी न बांधें।

3-बहुत सारी लड़कियों को गीले बालों को तौलिए से रगड़ने की आदत होती है। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो अब से ऐसा न करें। आप चाहे तो तौलिए को बालों पर रखकर दबा सकती हैं। ऐसा करने पर बालों का सारा पानी तौलिए में आ जाएगा और बाल टूटेगें भी नहीं।

4-जल्दबाजी की वजह से बहुत सारी महिलाएं बालों पर ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा करने से बचें, क्योंकि ड्रायर की हीट से बालों को नुकसान पहुंचता है और बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं।

Related Post

चंद्रयान-2: ‘तारों ने मुझे हमेशा अपनी ओर आकर्षित किया- रितु करिधाल

Posted by - July 23, 2019 0
लखनऊ डेस्क। भारत ने ‘चंद्रयान-2’ का सफल प्रक्षेपण कर एक और इतिहास रच दिया है। हालांकि, इसरो ने ‘चंद्रयान-2’ लॉन्च…