cm yogi

पीएम स्वनिधि समेत 8 केंद्रीय योजनाओं का लाभ देने में योगी सरकार नंबर वन

326 0

लखनऊ। आमजन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए सीएम योगी (CM Yogi) की संवेदनशीलता का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश से लेकर केंद्र की योजनाओं को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाने में सीएम योगी ने उपलब्धि दर्ज की है। पीएम स्वनिधि योजना समेत केंद्र की कुल 8 योजनाएं ऐसी हैं, जिन्हें लोगों तक पहुंचाने में उत्तर प्रदेश नंबर वन पर है। स्ट्रीट वेंडर्स की आय बढ़ाने और उनके उत्थान के लिए शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देने में उत्तर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है।

वहीं तीसरे पायदान पर तेलगांना आता है। सीएम योगी (CM Yogi)  ने योजनाओं की मॉनीटरिंग का जिम्मा स्वयं ले रखा है। समय-समय पर वह इन योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करते रहे हैं। उसी का सकारात्मक नतीजा अब योजनाओं के क्रियान्वयन में उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

प्रदेश में अब तक 11,94,176 लाभार्थियों ने उठाया पीएम स्वनिधि का लाभ

स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी (सूडा) डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सीएम योगी प्रदेश और केंद्र की योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर तबके के नागरिक को देने के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी विभागों को बिना किसी भेदभाव, मजहब और जाति के योजनाओं को लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं। सीएम योगी इसकी खुद मॉनीटरिंग और समय-समय पर समीक्षा बैठक करते हैं। इसी का नतीजा है कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश ने पीएम स्वनिधि के साथ उससे जुड़ी 8 केंद्रीय योजनाओं को लाभ देने में पहला स्थान हासिल किया है।

पीएम स्वनिधि योजना में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश में अब तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रथम ऋण 9,57,771 लाभार्थियों, द्वितीय ऋण 2,29,014 लाभार्थियों तथा तृतीय ऋण 7,391 लाभार्थियों को बांटे गये। प्रदेश में कुल 11,94,176 लाभार्थियों को ऋण वितरित किये गये, जिसकी कुछ धनराशि 1452.74 करोड़ है। वहीं पीएम स्वनिधि के तहत 7,05,300 ऋण बांट कर मध्य प्रदेश ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि 5,09,590 ऋण बांटकर तेलगांना ने तीसरा स्थान हासिल किया है। मालूम हो कि पीएम स्वनिधि तीन ऋण दिये जा रहे हैं, जिसकी पहली किश्त 10 हजार, दूसरी 20 हजार और तीसरी 50 हजार रुपये है।

प्रदेश में डिजिटली एक्टिव वेंडर्स द्वारा करीब 64 करोड़ का हुआ डिजिटल लेन देन

सूडा डायरेक्टर ने बताया कि पीएम स्वनिधि के साथ वेंडर्स और उनके परिवार को 8 केंद्रीय योजना पीएम जीवन ज्योति, पीएम सुरक्षा बीमा, जनधन अकाउंट, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, पीएम श्रमयोगी मानधन और रजिस्ट्रेशन अंडर बीओसीडब्ल्यू योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ प्रदेश में स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है, जिसमें पहले फेस में 17,37,641, दूसरे फेस में 3,19,260 और तीसरे फेस में 17,549 लोगों को योजना का लाभ दिया गया।

प्रदेश में अब तक 8 केंद्रीय योजना का लाभ 20,74,450 लोगों को दिया जा चुका है। वहीं वेंडर्स द्वारा किए जा रहे डिजिटल ट्रांजेक्शन में भी उत्तर प्रदेश देश में अव्वल है। प्रदेश में वर्तमान में 4,90,240 डिजिटल एक्टिव वेण्डर्स हैं। इनके द्वारा अब तक 63,78,24,790 रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा वाराणसी, फिरोजाबाद, प्रयागराज, झांसी व लखनऊ में डिजिटल वेंडर्स सक्रिय हैं।

डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने को चलाया जाएगा अभियान

सीएम योगी (CM Yogi) ने पीएम स्वनिधि को लेकर एक समीक्षा बैठक में पीएम स्वनिधि के तहत इनएक्टिव वेण्डर्स एवं शून्य लेन-देन वाले वेण्डर्स को प्राथमिकता पर एक्टिव करने का निर्देश दिये। साथ ही बैंक से प्राप्त यूपीआईआईडी से भिन्न आईडी का प्रयोग करने वाले वेण्डर्स की यूपीआईआईडी व मोबाइल नंबर को पोर्टल पर अपडेट करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये। ऐसे में प्रदेश भर में “मैं भी डिजिटल अभियान” एवं स्वनिधि से समृद्धि के तहत हर माह में साप्ताहिक कैंप में वेंडर्स को डिजिटल एक्टिविटी के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Related Post

farmer registry

फॉर्मर रजिस्ट्री में सीतापुर नंबर-1, प्रदेशभर में 54% किसानों का पंजीकरण पूर्ण

Posted by - October 25, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रही फॉर्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) अभियान में सीतापुर जिला प्रदेश का सिरमौर बन गया है।…
Sanyukta Bhatia

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत कार्यशाला में 18 संस्थाओं ने किया प्रतिभाग

Posted by - September 2, 2022 0
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ द्वारा महापौर (Sanyukta Bhatia) की अध्यक्षता एवं मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब (Dr. Roshan Jacob)  की उपस्थिति…

यूपी चुनाव को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार अहम, जितिन प्रसाद के सहारे ब्राह्मण वोट साधने का प्रयास

Posted by - September 26, 2021 0
लखनऊ। यूपी में आज रविवार शाम को कैबिनेट विस्तार होगा। जिसमें हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए…