AK Sharma

बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया स्थगित किया, ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद लिया निर्णय

333 0

लखनऊ।  प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) तथा विद्युत विभाग के विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों, उसके घटक संगठनों के चेयरमैन तथा संयोजक समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे के साथ लंबी वार्ता के पश्चात 04 से 05 दिनों से चली आ रही कार्मिकों के कार्य बहिष्कार को सभी की सहमति से आज से स्थगित कर दिया गया है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि कार्य बहिष्कार की समाप्ति पर ऊर्जा विभाग ने विद्युत कर्मचारी संघों को आश्वासन दिया कि विद्युत कर्मियों की मांगों पर शीघ्र ही विचार किया जाएगा। कुछ मांगों पर त्वरित रूप से कार्यवाही की जाएगी तथा कुछ मांगों पर द्विपक्षीय एवम् त्रिपक्षीय समिति बनाकर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्युत् कंपनिया और विद्युत् कर्मी दोनों आपस में बेहतर कार्य संस्कृति, समन्वय एवं सामंजस्य बनाकर प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाने में कार्य करेंगे। साथ ही बेहतर मानवीय व्यवहार भी प्रदर्शित करेंगे।

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से यह भी मांग की है कि कार्य बहिष्कार के दौरान जहां कहीं भी विद्युत आपूर्ति में व्यवधान आया हो, उसे शीघ्र समाप्त किया जाएगा और प्रदेश में निर्धारित विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी। अन्य विद्युत संबंधी कार्यों एवम् समस्याओ को भी जो कार्य बहिष्कार के कारण नहीं हो पाए हैं, उसे भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। साथ ही बहिष्कार के दौरान  राजस्व वसूली में जो भी व्यवधान आया है, उसको भी मेहनत करके किए गए कम राजस्व वसूली की पूर्ति करेंगे।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया कि उनके प्रयासों से पावर कारपोरेशन और विद्युत कर्मचारी संगठनों के बीच संवाद के लिए माहौल बन सका और सभी के प्रयासों से यह आंदोलन समाप्त हुआ। इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

Related Post

किसान महापंचायत पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने की इजाजत नहीं, प्रशासन बोला- भगदड़ मच जाएगी

Posted by - September 5, 2021 0
मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए नए कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है, रविवार को मुजफ्फरनगर में…
CM Yogi

प्रदेश का सौभाग्य है कि चौधरी साहब का सानिध्य उत्तर प्रदेश वासियों को एक लंबे समय तक प्राप्त हुआ: सीएम योगी

Posted by - May 29, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न चौधरी चरण सिंह…
new year wishes

योगी के मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को दी अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं

Posted by - December 31, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट,स्वतंत्र प्रभार व राज्यमंत्रियों ने जनता को अंग्रेजी नववर्ष (new year wishes) की शुभकामनाएं दी…