Kanpur Police Station

महिला ने ट्वीट कर CM योगी से मांगी आत्महत्या करने की अनुमति

607 0
कानपुर। यूपी के कानपुर में ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक महिला ने मुख्यमंत्री (cm yogi) को ट्वीट कर आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है। महिला का आरोप है कि उसने स्थानीय पुलिस थाना और चौकी से लेकर, पुलिस अधिकारियों और जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है, लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है जिसके चलते वह आत्महत्या के लिए मजबूर है।

जिले के चकेरी थाना अंतर्गत मंगला विहार ने महिला वर्षा तिवारी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है। ट्वीट में उसने बताया है कि दहेज के कारण उसके ससुरालीजनों ने उसे मार-पीट कर निकाल दिया है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता वर्षा तिवारी ने बताया उसका विवाह लाल बंग्ला निवासी युवक से 29 जून 2018 को हुआ था। पीड़िता ने बताया कि उसकी सास होमगार्ड है, जो कानपुर देहात में तैनात है। उसका पति हैदराबाद स्थित एक पान मसाला कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्य कर रहा है। हैदराबाद में ही उसकी ननद और नंदोई रहते हैं।

वर्षा का आरोप है कि शादी के बाद ननद और नंदोई जब घर आए तो उन्होंने उसके साथ मार-पीट की और अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये मायके से लाने की मांग की जिसके बाद वर्षा अपने मायके आ गई इसी दौरान उसे एक बेटा भी हुआ, जिसके बाद सब कुछ सही होने की उम्मीद से वर्षा नवंबर 2020 को वापस अपने ससुराल आ गई। कुछ दिनों बाद सास ससुर जेठ और जेठानी ने मिलकर उसकी फिर पिटाई की और बच्चे समेत उसे घर से बाहर कर दिया।

वर्षा का कहना है कि वह अपनी शिकायत पुलिस अधिकारियों और जनसुनवाई पोर्टल पर भी कर चुकी है। इतना ही नहीं महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराने के बाद उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

चकेरी थाने के इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है.।चकेरी के मंगला विहार निवासी महिला ने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है। मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी ने डाक अनावरण व संस्कृति विभाग द्वारा निर्मित पुस्तिका का विमोचन किया

Posted by - August 9, 2024 0
काकोरी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की वीर भूमि काकोरी में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्व (Kakori Train Action Centenary Mahotsav)…
akhilesh yadav

श्मशान घाटों पर जलती आग पूछ रही हैं कि इतना झूठ कैसे बोल लेते हैं आप: अखिलेश यादव

Posted by - April 30, 2021 0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh) ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते ट्वीट किया। ट्वीट…
CM Yogi

खेलो इंडिया सेंटर की तर्ज पर हर ब्लॉक में होगी खेलो यूपी सेंटर की स्थापनाः सीएम योगी

Posted by - January 27, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों…
Noida

6 चरणों को प्रभावी रूप से लागू कर नोएडा को ‘सेफ सिटी’ बनाएगी योगी सरकार

Posted by - April 9, 2025 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार नोएडा (Noida) में सेफ सिटी प्रोजेक्ट को…