समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट करते हुए तंज कसा है कि वो चिंतन कर रहे हैं कि उनके राज में प्रदेश की जो दुर्दशा हुई है उसके कारण जनता में पनपे असीमित आक्रोश का सामना कैसे किया जाए।बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह विधानसभा में नजर आ रहे हैं।
ये आरोप निराधार है कि ‘माननीय’ सदन में निद्रा में लीन थे। सच तो ये है कि वो इस चिंतन में लीन थे कि उनके समय में प्रदेश की जो दुर्दशा हुई है और उसके कारण जनता में जो असीमित आक्रोश है, उसका सामना कैसे किया जाए और अगले चुनाव में प्रत्याशी कहाँ से लाये जाएं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 18, 2021
अखिलेश यादव ने इस पर ट्वीट किया कि ये आरोप निराधार है कि ‘माननीय’ सदन में निद्रा में लीन थे। सच तो ये है कि वो इस चिंतन में लीन थे कि उनके समय में प्रदेश की जो दुर्दशा हुई है और उसके कारण जनता में जो असीमित आक्रोश है, उसका सामना कैसे किया जाए और अगले चुनाव में प्रत्याशी कहाँ से लाये जाएं।
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर भड़की शिवसेना, राउत बोले- ये यात्रा कोरोना को न्योता नहीं देगी?
अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगातार हमले करते रहते हैं। उनका कहना है कि प्रदेश की जनता भाजपा से बेहद नाराज है। इस बार सपा यूपी के विधानसभा चुनाव में 400 से भी ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहेगी।