जीत के बाद बोले विराट कोहली, कहा- टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा नहीं किया

669 0

दुबई। आईपीएल 2021 के आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। आरसीबी की जीत के हीरो श्रीकर भरत रहे, जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। अब सोमवार को एलिमिनेटर में आरसीबी का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

मैच समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था। लेकिन यह कांटेदार मुकाबला था जो आईपीएल में हमेशा होता है। हमने दिल्ली को इस साल अब तक दो बार हराया है। एबी ने शुरुआत में जिस तरह से बल्लेबाजी की और बाद में भरत और मैक्सवेल ने जो बैटिंग की, वह अविश्वसनीय था। इस जीत से एक बात पूरी तरह स्पष्ट है कि हम किसी भी परिस्थिति में मैच जीत सकते हैं।

लक्ष्य का पीछा नहीं किया

कोहली ने आगे बताया, ‘हमने इस टूर्नामेंट में ज्यादा लक्ष्य का पीछा नहीं किया है। नंबर तीन हमारे लिए कोई समस्या नहीं रहा है। हम क्रिश्चियन को कुछ समय देना चाहते थे क्योंकि वह मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हमने वह चांस लिया और वह सही नहीं बैठा। हम जानते थे कि केएस भरत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय तीसरे नंबर पर आ सकते हैं।

फील्डिंग में सुधार की जरूरत

32 साल के कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें फील्डिंग में और पैनापन लाने की जरूरत है। कभी-कभी निर्णायक क्षणों में बांउड्री चले जाने का आपको खामियाजा झेलना पड़ सकता है। इस तरह की जीत आपको आत्मविश्वास देती है। हमने शारजाह में अच्छा खेला है। अगर चीजें हमारे हाथ से निकल गई हैं तो हम परिस्थितियों को संभालने और विपक्षी टीम को काबू में रखने में सक्षम हैं। हमारे पास पहले से ही इसका अनुभव है और इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए हमें इसका यथासंभव उपयोग करना होगा।

ऐसा रहा मैच का हाल 

दुबई में हुए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट पर 164 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 48 और शिखर धवन ने 43 रनों का योगदान दिया.वहीं शिमरॉन हेटमेयर ने भी आखिरी ओवरों में 29 रनों की तेज पारी खेली. दिल्ली की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।

जवाब में आरसीबी ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच केएस भरत ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने भी नाबाद 51 रनों का अहम योगदान दिया।

Related Post

RPF,

शुरू हुई अंतर मंडलीय रेल सुरक्षा बल वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Posted by - May 15, 2022 0
नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (RPF)  क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, सूबेदारगंज, प्रयागराज में वॉलीबॉल की अंतर मंडलीय रेल सुरक्षा बल वॉलीबॉल…
Trinbago defeated Tallawah seventh time

ट्रिनबागो ने तल्लावाह को हरा कर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सातवीं बार की जीत दर्ज

Posted by - September 2, 2020 0
आंद्रे रसेल के धमाकेदार अर्धशतक के बावजूद ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने जमैका तल्लावाह को 19 रन से हराकर (Trinbago defeated Tallawah…

भारत की बेटी प्रिया मालिक ने रचा इतिहास, इस बड़े टूर्नामेंट में जीता Gold

Posted by - July 25, 2021 0
टोक्यो से दूर बुडापेस्ट में भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया…