वरुण धवन

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए वरुण धवन ने दान किया 55 लाख रुपया

1067 0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 55 लाख रुपये का योगदान दिया है। कोरोना वायरस की महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

वरुण ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेट करने का फैसला किया

गरीब, शोषित और वंचित समाज के लोग संघर्ष कर रहे हैं। इस मुश्किल दौर में बॉलीवुड के कई सितारे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वरुण ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेट करने का फैसला किया है।

सीएम योगी से प्रेरित नन्हे बालक ने कोरोना से जंग के लिए डीएम को सौंपी ये खास चीज

वरुण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख रुपये डोनेट कर रहा हूं

वरुण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख रुपये डोनेट कर रहा हूं। हम इससे जरूर उबरेंगे। देश है तो हम हैं। उन्होंने इसके अलावा महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 25 लाख रुपए डोनेट किए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये डोनेट करता हूं। हम आपके साथ हैं सर।

Related Post

आशुतोष टण्डन

स्लम में रहने वालों को रोजगार व आवास उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध: आशुतोष टण्डन

Posted by - March 18, 2020 0
लखनऊ। नगर विकास संसदीय कार्य एवं नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा कि प्रदेश…