आज तक किसी लड़की ने शादी के लिए नहीं किया प्रपोज- सलमान खान

701 0

इंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्‍म दबंग 3 की शूटिंग को लेकर सलमान खान व्‍यस्‍त हैं। इसी बीच उन्‍होंने अपने एक बयान में कहा कि अब तक उन्‍हें किसी लड़की ने शादी के लिए प्रपोज नहीं किया है। भले ही इतने सालों में उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन सलमान को आज भी इस बात का दुख है।

ये भी पढ़ें :-शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वायरल हुई फोटो, मिस्ट्री गर्ल साथ आ रहे नजर 

आपको बता दें जब सलमान से पूछा गया कि फिल्‍म ‘भारत’ में कैटरीना आपको शादी के लिए प्रपोज करती हैं। क्‍या आपको असल जिंदगी में किसी से प्रपोज किया है?  इसपर सलमान ने मुस्‍कुराते हुए कहा,’ नहीं, अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें :-ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर दोबारा सक्रिय हुई प्रियंका 

जानकारी के मुताबिक फिल्‍म दबंग 3 के बाद सलमान खान संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘इंशाअल्‍लाह’ के शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्‍म में दबंग खान पहली बार आलिया भट्ट के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगे

 

 

Related Post