स्वाति सिंह तलब

धमकी मामला: योगी ने स्वाति सिंह को किया तलब, मांगी रिपोर्ट

715 0

लखनऊ। धोखाधड़ी मामले में फंसे अंसल ग्रुप के खिलाफ एक एफआईआर को लेकर लखनऊ में सीओ कैंट को धमकी देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने डीजीपी से पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है।

वित्त मंत्री ने दूरसंचार कंपनियों को बकाया भुगतान में राहत के संकेत दिए

बता दें कि सीओ कैंट को धमकाने के मामला सामने आने के बाद मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को अपने आवास पर देख गुस्से से लाल हो गईं। मंत्री स्वाति सिंह मीडिया को देखते ही अपने आवास के अंदर चली गईं। इस दौरान स्वाति सिंह मंत्री के स्टाफ ने मीडिया से बदसलूकी की है। मीडियाकर्मियों को धक्का-मुक्की कर आवास से बाहर कर दिया गया। मंत्री स्वाति सिंह ने इस दौरान कुछ भी बोलने से साफ मना किया है।

स्वाति सिंह सीओ कैंट को फोन पर कथित तौर पर  एफआईआर खत्म करने की दी हिदायत

बता दें कि अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक नई एफआईआर को लेकर मंत्री स्वाति सिंह का सीओ कैंट को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह सीधे तौर पर सीओ को एफआईआर खत्म करने की हिदायत देती हुई सुनाई दे रही हैं। इसके साथ ही वह ये भी कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो। उधर ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ के एसएसपी से इस पर रिपोर्ट तलब कर ली है। न्यूज़ गंज इस वायरल हुए इस कथित ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Related Post

5G service started in Gangotri

गंगोत्री में 5जी सेवा शुरू, गांवों को मिलेगी बेहतर संचार सुविधा

Posted by - May 25, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) और केंद्रीय संचार एवं रेल मंत्री ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में…