मुनाफाखोरों को ये अधिकारी ने सिखाया सबक

मुनाफाखोरों को ये अधिकारी ने सिखाया सबक, नहीं सुधरे तो होगी कठोर कार्रवाई

877 0

लखनऊ। कोराना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है। प्रदेश की योगी सरकार जरूरतमंदों किसी भी चीज की कमी न हो। इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए हुए है, लेकिन इस सबके बावजूद राजधानी लखनऊ के कुछ मुनाफाखोर इस संकट की घड़ी में भी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने में लगे हैं।

मुनाफाखोरों को सबक सिखाने की लखनऊ मोहनलाल गंज की एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने ठानी

ऐसे समय में मुनाफाखोर जरूरत के सामान का दाम दुगना कर अपनी झोली भरने में लगे हैं। इसकी भनक लगते ही मुनाफाखोरों को सबक सिखाने की लखनऊ मोहनलाल गंज की एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने ठानी। जिसके बाद  उन्होंने दिखा दिया कि अगर अफसर जिम्मेदारी से अपना फर्ज निभाएं तो देश को सुधारा जा सकता है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर बनाएं फेस मास्क, जानें पूरा प्रोसेस

एसडीएम पल्लवी भेष बदलकर मुनाफाखोरों को सबक सिखाने के लिए निकलीं सड़कों पर

एसडीएम पल्लवी ने मुनाफाखोरों को सबक सिखाने के लिए अफसर की भूमिका की जगह एक गरीब महिला का किरदार निभाया। इसके लिए उन्होंने पहले अलमारी से एक पुराना सूट निकाला। इसके बाद पुरानी हवाई चप्पल पहनीं। ताकि उनकी दशा गरीब की ही लगे, इसके लिए महिला कर्मचारी से एक पुराना पर्स लिया और चेहरा ढंककर राशन और रोजमर्रा की वस्तुओं की दुकानों पर भीड़ के बीच खड़ी हो गईं। जब उनका नंबर आया, तो वह ये देखकर हैरान थीं कि जो चीज एमआरपी पर पांच या दस रुपये की थी, उसका दाम दुकानदार दोगुना वसूल रहे हैं। खैर एसडीएम ने वस्तुओं का बिल चुकाया और चुपचाप लौट गईं।

क्या जूतों से भी फैल सकता है कोरोना इंफेक्शन, जानें क्या करें?

जब दुकानदारों के पास पहुंचा नोटिस तब होश उड़े

बता दें कि एसडीएम पल्लवी ने करीब 20 दुकानों पर जाकर यह जांच की। हर दुकान पर यही आलम था कि तय मूल्य से डबल मूल्य वसूले जा रहे थे। पल्लवी ने बाद में सभी दुकानदारों को नोटिस भिजवाया तो दुकानदारों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। बाद में सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि मूल्य से ज्यादा पैसा वसूला तो खैर नहीं। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना संकट के बीच गरीबों को दो वक्त की रोटी दिलाना ही पल्लवी का है मकसद

देश व प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच गरीबों को दो वक्त की रोटी मिल पाना मुश्किल हो रहा है। पल्ल्वी अपनी ओर से तो संभव मदद कर ही रही हैं, लेकिन सभी को मदद कर पाना संभव भी नहीं है। ऐसे में गरीबों को उचित दाम पर आटा, दाल, चावल आदि मिले इसके लिए उन्होंने इस तरह का अभियान चलाने की ठानी है। पल्लवी कहा कि अब कानून के डर से मुनाफाखोर गरीबों से अनुचित दाम वसूलने से पहले 10 बार सोचेंगे। इस अभियान से संकट के समय गरीबों के साथ अब अन्याय नहीं होगा।

Related Post

CM YOGI

UP में धारा 144 लागू, चुनाव प्रचार में 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा होने पर होगी कार्रवाई

Posted by - April 5, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की गई है। यूपी…

‘विपक्ष संसद में बोलेगा, और सरकार को सुनना होगा’: संसद में हंगामे के लिए सरकार जिम्मेदार- ओवैसी

Posted by - August 2, 2021 0
संसद के मॉनसून सत्र के बार-बार स्थगित होने के लिए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार…
grenede attack

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, 2 पुलिसकर्मी शहीद

Posted by - June 13, 2021 0
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने शनिवार को पुलिस और सीआरपीएफ  की टीम को निशाना बनाया। सोपोर में आतंकियों ने…
CM Dhami

सीएम हेल्पलाइन में 180 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों के समाधान के लिए विशेष अभियान

Posted by - June 26, 2025 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन 1905 में 180 दिन से…