इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है हार्दिक पंड्या के बेटे अगस्त्य की ये क्यूट फोटो

937 0

मनोरंजन डेस्क.   क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इस वक़्त यूएई में चल रहे आईपीएल 2020 में बिजी है. वहीं पत्नी नताशा स्तांकोविक बेटे अगस्त्य के साथ घर पर ही समय बिता रहीं है. बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अगस्त्य की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हार्दिक और नताशा का बेटा अगस्त्य अब तीन महीने का हो चुका है इसकी जानकारी नताशा ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी.

मुकेश खन्ना ने महिलाओं के बाहर निकलकर काम करने पर दिया ये विवादित बयान!

अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था और आज वो पुरे तीन महीने के हो चुके हैं. इस मौके पर नताशा ने बेटे के साथ अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में छोटे से अगस्त्य बेहद क्यूट लग रहे हैं, तो वहीं, मॉम नताशा ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.

इस मौके को नताशा ने एक प्यारे से केक के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस पोस्ट के साथ में नताशा ने कैप्शन में लिखा- ‘हम तुम्हें याद कर रहे हैं हार्दिक पांड्या’.

इसके जवाब में हार्दिक पांड्या ने भी लिखा कि, ‘मैं भी तुम दोनों को बहुत याद कर रहा हूं’.

हाल ही में नताशा टीवी पर मैच देखते हुए और हार्दिक के लिए चीयर करते फोटो शेयर किया था जिसमें उनके बेटे अगस्त्य भी मुंबई इंडियन्स की जर्सी में नजर आए थे.

इससे पहले नताशा ने अगस्त्य के साथ एक वीडियो साझा किया था जिसमें वो उसके साथ मस्ती करती नजर आईं थी. वीडियो में अगस्त्य बार-बार नताशा की नाक पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.

2020 की शुरुआत में हार्दिक ने दुबई में नताशा को प्रपोज किया था और अंगूठी पहनाकर सगाई की थी.

 

 

 

 

 

 

Related Post

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…
कोरोनावायरस

फर्रुखाबाद कांड: मुख्यमंत्री योगी बोले- दरिंदे को वही सजा मिली, जिसका था हकदार

Posted by - January 31, 2020 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम का पुलिस द्वारा बच्चों को छुड़ाने…

‘ ऑफिसर अर्जुन सिंह IPS बैच 2000 ‘ का ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च मुंबई में मीडिया की उपस्थिति में हुआ

Posted by - October 12, 2019 0
प्रियांशु चटर्जी की आगामी फिल्म ‘ऑफिसर अर्जुन सिंह IPS बैच 2000’ का ट्रेलर और म्यूजिक बड़ी धूम धाम से मुंबई…