पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई कोई बढ़ोतरी, जानें आज के रेट

549 0

नई दिल्ली। आज हफ्ते के दूसरे दिन लोगों को थोड़ी राहत मिली। पेट्रोल औऱ डीजल के दामों में आज कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। भारतीय तेल कंपनियों के जरिए आज जारी किए गए नए रेट के मुताबिक, मंगलवार को पेट्रोल और डीजल का भाव स्थिर है। बता दें कि अक्टूबर में आज दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन के दाम नहीं बढ़े हैं, इससे पहले 04 अक्टूबर को तेल की कीमतों में स्थिरता आई थी।

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 110.41 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर है। वहीं, मुंबई में डीजल अब 101.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि दिल्ली में आज इसकी कीमत 93.17 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। देश के सभी चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की बात करें तो सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मुंबई में बिक रहा है।

 प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार है-

शहर का नाम पेट्रोल     डीजल
दिल्ली 104.44  93.17
मुंबई 110.41 101.03
कोलकाता 105.05 96.24
चेन्नई 101.76 97.56
भोपाल 112.96 102.25
लखनऊ 101.43 93.57

बता दें कि देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, अब डीजल की दरें भी कई राज्यों में उस स्तर को पार कर गई हैं। केरल, कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और लेह में डीजल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है। जबकि अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड भी 80 डॉलर के पार है। हालांकि, आज (मंगलवार) यानी 12 अक्टूबर को देशभर में तेल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। जबकि बीते लगातार 7 दिन पेट्रोल और डीजल महंगा होने के साथ कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं।

 6 अक्टूबर से लगातार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
अक्टूबर महीने की बात करें तो सिर्फ 4 अक्टूबर को छोड़कर अन्य सभी दिन तेल महंगा हुआ है। वहीं, 6 अक्टूबर से लगातार 7 दिन यानी 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। जबकि डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। एक महीने पहले ब्रेंट कच्चे तेल का दाम 72 डॉलर प्रति बैरल था।

Related Post

CM Bhajan Lal

विकसित राजस्थान की सोच के साथ सरकार कर रही शहरों का विकास : मुख्यमंत्री

Posted by - August 23, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal)  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार शहरों के…
PRIYANKA GANDHI

असम के चुनाव प्रचार में प्रियंका गांधी का जोरदार क्रेज, दो दिन में करेंगी आधा दर्जन जनसभाएं

Posted by - March 21, 2021 0
असम/ जोरहट । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रविवार को दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंची हैं। यहां वो…
CM Dhami inaugurates Gaja Ghantakarna Mahotsav

मुख्यमंत्री ने किया तीन दिवसीय पहले गजा घण्टाकर्ण महोत्सव का शुभारंभ

Posted by - May 27, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. गजा, टिहरी में आयोजित ‘प्रथम‘ गजा घण्टाकर्ण…