पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई कोई बढ़ोतरी, जानें आज के रेट

416 0

नई दिल्ली। आज हफ्ते के दूसरे दिन लोगों को थोड़ी राहत मिली। पेट्रोल औऱ डीजल के दामों में आज कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। भारतीय तेल कंपनियों के जरिए आज जारी किए गए नए रेट के मुताबिक, मंगलवार को पेट्रोल और डीजल का भाव स्थिर है। बता दें कि अक्टूबर में आज दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन के दाम नहीं बढ़े हैं, इससे पहले 04 अक्टूबर को तेल की कीमतों में स्थिरता आई थी।

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 110.41 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर है। वहीं, मुंबई में डीजल अब 101.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि दिल्ली में आज इसकी कीमत 93.17 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। देश के सभी चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की बात करें तो सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मुंबई में बिक रहा है।

 प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार है-

शहर का नाम पेट्रोल     डीजल
दिल्ली 104.44  93.17
मुंबई 110.41 101.03
कोलकाता 105.05 96.24
चेन्नई 101.76 97.56
भोपाल 112.96 102.25
लखनऊ 101.43 93.57

बता दें कि देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, अब डीजल की दरें भी कई राज्यों में उस स्तर को पार कर गई हैं। केरल, कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और लेह में डीजल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है। जबकि अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड भी 80 डॉलर के पार है। हालांकि, आज (मंगलवार) यानी 12 अक्टूबर को देशभर में तेल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। जबकि बीते लगातार 7 दिन पेट्रोल और डीजल महंगा होने के साथ कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं।

 6 अक्टूबर से लगातार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
अक्टूबर महीने की बात करें तो सिर्फ 4 अक्टूबर को छोड़कर अन्य सभी दिन तेल महंगा हुआ है। वहीं, 6 अक्टूबर से लगातार 7 दिन यानी 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। जबकि डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। एक महीने पहले ब्रेंट कच्चे तेल का दाम 72 डॉलर प्रति बैरल था।

Related Post

काकोरी निवासी मिहिर श्रीवास्तव ने यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता

काकोरी निवासी मिहिर श्रीवास्तव ने यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता

Posted by - March 6, 2021 0
काकोरी कस्बा निवासी मिहिर श्रीवास्तव ने 43 वें यू पी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर क्षेत्र का…

लखीमपुर हिंसा पर उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट, उत्तर प्रदेश को कहा ‘नया जम्मू-कश्मीर’

Posted by - October 4, 2021 0
जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लखीमपुर खीरी में सोमवार को हुए विवाद…