Covid-19

देश में Covid-19 का बढ़ रहा खतरा, 24 घंटों में बढ़े इतने आंकड़े

243 0

नई दिल्ली: भारत में फिर Covid-19 का खतरा बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को आंकड़ों जारी कर बताया कि, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,690 हो गई है जो कि कल की तुलना में तीन हजार अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में Covid-19 के 18,257 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 42 मरीजों की जान चली गई, इसके अनुसार अब तक कुल 52,5,428 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कुल 544 नए मामले सामने आए हैं, जिसमे दो मरीजों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में 2264 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 1595 मरीज घर पर आइसोलेशन में हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगातार तीसरे दिन दिल्ली में 500 से 600 के बीच संक्रमण के मामले आए हैं। दिल्ली में ओमीक्रोन के ज्यादा संक्रामक उप स्वरूप बीए-4 और बीए.5 के मामले आए हैं लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उपस्वरूप के चलते गंभीर संक्रमण नहीं हो रहा।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 78,34,785 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में वर्तमान में 18,672 उपचाराधीन मरीज हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2760 मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,01,433 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,976 पर पहुंच गई है।

देसी घी से भरा टैंकर पलटते ही बर्तन लेकर भरने लगे लोग, चालक दबा रहा

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 10,21,164 COVID टीके लगाए गए हैं। अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 198.76 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 4,32,777 COVID टेस्ट किए गए। अब तक किए गए परीक्षणों से कुल संख्या बढ़कर 86.66 करोड़ हो गई है।

 

Related Post