शेयर बाजार में कोहराम

शेयर बाजार हुआ धड़ाम, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #BandKaroBazaar

855 0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के आतंक के कारण पिछले कुछ दिनों में शेयर बाजार में 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा चुकी है। स्टॉक मार्केट खुला हुआ है, लेकिन बाजार में कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में अब इंवेस्टर और लोग ये मांग कर रहे हैं कि शेयर बाजार में कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए। हालत ये है कि ट्विटर पर हैशटैग #BandKaroBazaar टॉप ट्रेंड में है।

#BandKaroBazaar को लेकर अब तक करीब 2900 से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं और ये टॉप ट्रेंड कर रहा है

इस हैशटैग #BandKaroBazaar को लेकर अब तक करीब 2900 से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं और ये टॉप ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि रोजाना गिरते बाजार से निवेशकों को कई लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है। हालांकि इस हैशटैग पर बाजार को बंद करने के समर्थन और विरोध दोनों में ट्वीट हो रहे हैं।

इस मांग पर शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार को बंद करने से और पैनिक फैलेगा और निवेशकों में घबराहट बढ़ जाएगी। जैसे ही मार्केट बंद किया जाएगा। इसको खुलने के बाद क्रैश होने से कोई रोक नहीं सकता।

वर्क फ्रॉम होम का चलन है-शेयर बाजार भी बंद करना चाहिए

निवेशक इस हैश टैग #BandKaroBazaar पर कई लोग अपनी बात रख रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मौजूदा चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बाजारों को बंद करना चाहिए। कुछ ट्विटर यूजर ने लिखा कि सिर्फ वही लोग शेयर बाजार को बंद करने की मांग कर रहे हैं जिन्होंने कभी इसमें एक पैसा नहीं कमाया होगा।

Related Post

दुनियाभर में डाउन हुई इंस्टाग्राम ऐप, भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स प्रभावित

Posted by - September 2, 2021 0
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में डाउन हो गई है और यूजर्स इसकी सेवाएं ऐक्सेस नहीं कर…

जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल जी के प्रपौत्र चन्द्रशेखर उपाध्याय से मिले संघ दिग्गज!

Posted by - July 3, 2021 0
विनायक कुलाश्री दीनदयाल उपाध्याय के पैतृक ग्राम नगला चन्द्रभान में चल रहे प्रकल्पों के संरक्षक, संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं…
CM Dhami

मुख्यमंत्री ने धाम पहुंचकर भगवान बद्रीविशाल के किए दर्शन, देश प्रदेश की समृद्धि की कामना की

Posted by - November 13, 2024 0
गोपेश्वर। उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) बुधवार को बद्रीनाथ पहुंचकर बद्रीविशाल के दर्शन किए और धाम…