सप्ताह में चार दिन बरेली से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा विमान

760 0

बरेली।  प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी ने बुधवार को बरेली से दिल्ली (Bareilly to Delhi)  की फ्लाइट का ऐलान कर दिया। आठ मार्च को एलायंस एयर का एटीआर-72 विमान बरेली एयरपोर्ट के रनवे पर उतरेगा। दिल्ली से आने वाली पहली फ्लाइट में सिर्फ वीआईपी होंगे। दस मार्च से पब्लिक के लिए एलायंस एयर का 72 सीटर विमान बरेली-दिल्ली (Bareilly to Delhi)  की उड़ान शुरू कर देगा। सप्ताह में चार बुधवार, शुक्रवार, निवार और रविवार बरेली-दिल्ली की उड़ान होगी। हालांकि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर फ्लाइट सप्ताह के सातों दिन करने की योजना है। 

बुधवार को एलायंस एयर ने बरेली-दिल्ली (Bareilly to Delhi) की फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया। आठ मार्च को दिल्ली से एटीआर-72 वीआईपी को लेकर बरेली एयरपोर्ट आएगा। 10 मार्च को बरेली से यात्रियों को लेकर विमान दिल्ली के लिए रवाना होगा। एलायंस एयर ने पहले चरण में 27 मार्च तक का शेड्यूल जारी किया है। सुबह दिल्ली से बरेली (Bareilly to Delhi)  आने वाला विमान एक घंटा रुकने के बाद यात्रियां को लेकर वापस जाएगा। एक विमान सुबह दिल्ली से बरेली आएगा। यही विमान बरेली से दिल्ली के लिए रवाना होगा। सुबह 9 से 10 के बीच विमान दिल्ली से बरेली के लिए उड़ान भरेगा। बरेली से 10.30 से 11.30 बजे के बीच दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा।

उड़ान में लेटलतीफी को लेकर सीएम योगी को भी बरेली दौरे के दौरान पब्लिक को सफाई देनी पड़ी थी। सीएम योगी ने किसान सम्मेलन के मंच से बरेली से जल्द उड़ान का ऐलान किया। जिसका असर बुधवार को सामने आ गया। 

प्रदेश का आठवां शहर बना बरेली 
उत्तर प्रदेश का बरेली आठवां सबसे बड़े महानगरों में शामिल हो गया। जहां से उड़ान की सुविधा है। उड़ान की सुविधा देने वाला बरेली देश का 50 वां शहर बन गया। 
पिछले महीने एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में एक्सपर्ट ने जवानों को ट्रेनिंग दी। 45 जवानों को एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। पुरुष और महिला जवानों की एयरपोर्ट पर तैनाती हो चुकी है। 

दो फ्लाइट हो सकेंगी शुरू 
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बरेली एयरपोर्ट से दो फ्लाइट एक साथ शुरू कराने की व्यवस्था की है। पोर्टा केबिन के पीछे दो विमान की पार्किंग बनाई गई है। दो अलग-अलग विमानन कंपनियां फ्लाइट शुरू कर सकेंगी। हालांकि अभी शुरूआत में एक ही एयरलाइंस अपनी फ्लाइट शुरू करेगी। 

Related Post

CM Yogi inaugurated the Gomti Book Festival.

अच्छी पुस्तक हमारी योग्य मार्गदर्शक और जीवन का पथप्रदर्शक : योगी आदित्यनाथ

Posted by - September 20, 2025 0
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित चौथे गोमती बुक फेस्टिवल का भव्य उद्घाटन किया।…
Ayodhya

महाकुम्भ-2025: अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने खोला पिटारा

Posted by - January 7, 2025 0
अयोध्या। प्रयागराज महाकुम्भ (Maha Kumbh) के दौरान अयोध्या (Ayodhya) आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के…

देशभर में बारिश बनी आफत, सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद, यूपी में मुआवजा देगी सरकार

Posted by - October 18, 2021 0
नई दिल्ली। देशभर में इस बार मॉनसून के दौरान रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। रविवार से शुरू हुई बेमौसम बारिश…