Hospital

अस्पताल में इलाज कराने आया मरीज टेरेस पर किनारे बैठा

401 0

कोलकाता: कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल (Institute of Neuro Science Hospital) के टेरेस पर एक मरीज ऊंचे किनारे पर बैठ गया है, जिसे देखते ही हड़कंप मच गया। वो इतने खतरनाक तरीके से छज्जे पर बैठा हुआ जैसे वो कभी भी गिर सकता है। मरीज नीचे उतरने इंकार कर रहा था और वार्ड में वापस जाने पर कहा गया तो मना कर दिया।

खबरों लिखे जाने तक इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल (Institute of Neuro Science Hospital)  के इस मरीज को सुरक्षित नीचे लाने के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ी लाई जा रही थी, अभी आगे की जानकारी सामने नहीं आई है कि मरीज किस वजह से वार्ड से बाहर निकलकर ऊंचाई वाली जगह पर बैठा हुआ।

पत्नी और बच्चों पर पेट्रोल डालकर पति ने किया आग के हवाले

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा जिसमे, उसे अस्पताल की इमारत के ऊंचे किनारे पर चढ़ने की कोशिश करते हुए हुए देखा गया है। इसके बाद ये मरीज एक टेरेस पर चढ़कर खिड़की के बैठ गया। इसके बाद वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हो रहा था। उसे बचाने के लिए दमकल और पुलिस को मौके पर भेजा गया। इसको इलाज के लिए दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दमकल अधिकारी शुभंकर घोष ने बताया कि वह कुछ नहीं कह रहा था कि वहां क्यों बैठा है लेकिन वह वर्दी में लोगों को अपने पास नहीं आने दे रहा था। इसलिए हमने कई गद्दे और जाल नीचे बिछाए थे।

गर्भपात के अधिकार को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने किया समाप्त

Related Post

cm dhami

मुख्यमंत्री धामी से मिले जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि

Posted by - June 13, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से मंगलवार को सचिवालय में मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल…

न्यायाधीश नरीमन की सेवानिव्रत्ति पर बोले CJI, खो रहा हूं न्यायिक संस्थान की रक्षा करने वाला एक शेर

Posted by - August 12, 2021 0
न्यायाधीश आरएफ नरीमन के विदाई समारोह में गुरुवार को देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना भावुक हो गए। उन्होंने कहा…
STF

यूपी एसटीएफ ने की गिरफ्तारी

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ ने बुलंदशहर जिले के नरोरा इलाके से दो साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के वांछित हत्यारोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बताया कि एसटीएफ की टीम ने सूचना मिलने पर लूट की घटना में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी वेद प्रकाश उर्फ टीटू को उसके साथी अशोक उर्फ बंटी को आज उस समय गिरफ्तार कर लिए जब वह बदायूं कचहरी में जाने की फिराक में था। वेद प्रकाश ग्राम जाटनी थाना रामघाट जिला बुलंदशहर और अशोक उर्फ बंटी औरंगाबाद इलाके के खनोता गांव का रहने वाला है। एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन लाखों रुपये का सोना बरामद  प्रवक्ता ने बताया कि 19 सितंबर 2019 को नरोरा क्षेत्र में वेद प्रकाश ने अपने दो साथियों उमेश और मोहन के साथ एक व्यक्ति की हत्या कर उससे 23000 रुपये लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने उमेश और मोहन को गिरफ्तार कर जेल •ोज दिया था लेकिन वेद प्रकाश तभी से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक ने 50000 का इनाम घोषित किया था। वेद प्रकाश उर्फ टीटू और अशोक उर्फ बंटी के विरुद्ध दिल्ली, अलीगढ़, संभल, मुरादाबाद बुलंदशहर और बदायूं में कई मुकदमे दर्ज हैं।  गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रामघाट मार्ग पर छुपा कर रखी गई दो मोटरसाइकिल बरामद की है जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी। वेद प्रकाश ने चार जनवरी को नरोरा कस्बे में एक दुकान में नकाब लगाकर चोरी भी की थी। बरामद 5000 की नकदी उसी दुकान से चोरी की गई थी।
CM Dhami reached Joshimath helipad

सीएम धामी पहुंचे जोशीमठ हेलीपैड, सैन्य अधिकारियों ने किया स्वागत

Posted by - April 8, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) का आर्मी हेलीपैड जोशीमठ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं व सैन्य अधिकारियों ने स्वागत किया…