टीवी की इस बहु का नाम मर्डर में शामिल,पुलिस ने जारी किया समन

1063 0

गुवाहटी।चर्चित टीवी शो साथ निभाना साथिया की बहु गोपी यानी देवोलीना भट्टाचार्य को गुवाहटी से दो दिन पहले असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। देवोलीना पर डायमंड मर्चेंट राजेश्वर उदानी के मर्डर में शामिल होने का आरोप है। उन्हें घाटकोपर के पंत नगर पुलिस स्टेशन में रखा गया था। सोमवार सुबह देवोलीना का एक बयान आया- मुझे कुछ सवालों का जबाव देने के लिए बुलाया गया था। मुझे न तो गिरफ्तार किया गया और ना ही हिरासत में रखा गया।

साथ ही देवोलीना के इस बयान के बाद शाम तक पंत नगर पुलिस ने फिर से राजेश्वर उदानी हत्या मामले में पूछताछ के लिए देवोलीना को बुलाया है। पुलिस देवोलीना के घर की तलाशी कर रही है ताकि उन्हें राजेश्वर उदानी के केस में एक्ट्रेस के इंवॉल्वमेंट का क्लू मिल सके।

गौरतलब है कि घाटकोपर पश्चिम के कामा लेन स्थित महालक्ष्मी अपार्टमेंट में रहनेवाले राजेश्वर किशोरीलाल उदानी (57) 28 नवंबर को घर से निकले लेकिन लौटकर वापस नहीं आए। बाद में 29 तारीख को बेटे ने पिताजी के लापता होने की शिकायत पंतनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद उनकी तलाश पुलिस ने शुरू की और पनवेल तालुका पुलिस को एक शव मिला।सूत्रों की माने तो हीरा व्यापारी देवोलीना पर किसी चीज के लिए पिछले 7-8 महीने से प्रेशर डाल रहा था। जिसकी वजह से देवोलीना तनाव में थीं। इसके बारे में उन्होंने अपने लिव इन पार्टनर सचिन पवार से भी डिस्कस किया था। जिसको लेकर उदानी के साथ काफी बहस भी हुई। फिलहाल अभी किसी पर जुर्म साबित नहीं हुआ है इसलिए कुछ कहना या किसी को आरोपी साबित नहीं किया जा सका है।

Related Post

रिजनल सिनेमा में अपनी एक खास जगह बनाने के बाद, दो बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं दीपक सिंह

Posted by - October 8, 2019 0
दीपक सिंह ने अपने शानदार परफॉरमेंस से रिजनल सिनेमा में अपने लिए एक खास जगह बना ली है, और अब…
Jarina Bahab said, 'people are dragging my son Sooraj

जरिना बहाब ने कहा, सुशांत- दिशा सालियान मामले में, ‘मेरे बेटे सूरज को लोग बेवजह घसीट रहे है’

Posted by - August 17, 2020 0
मुम्बई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अभिनेता सूरज पंचोली और सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के…