नई दिल्ली। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज कैनत इम्तियाज अपने खेल के साथ साथ अपनी खूबसूरती के कारण भी दुनिया में छाई रहती हैं। 21 जून 1992 को कराची में जन्मीं कैनत इम्तियाज ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा।
वह 2010 और 2014 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पाकिस्तान महिला टीम का हिस्सा
कैनत ने पाकिस्तान की तरफ में अभी तक 11 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में 51 रन और 9 विकेट हैं, जबकि टी20 में 41 रन और 6 विकेट हैं। वह 2010 और 2014 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पाकिस्तान महिला टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं। 2010 साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करते हुए वह इंटरनेशनल स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे युवा इस्लामी महिला खिलाड़ी बनी थीं।
भारत के सिर्फ तीन राज्यों से कोरोना संक्रमण के 60.18 फीसदी मामले
2005 में पाकिस्तान में हुए महिला एशिया कप में भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी से मुलाकात के बाद कैनत ने तेज गेंदबाज बनने का फैसला लिया
कैनत ने कम उम्र में पाकिस्तान के लिए कई कमाल किए। हालांकि 2005 से पहले उन्होंने अपने करियर की कोई दिशा तय नहीं की थी। मगर 2005 में पाकिस्तान में हुए महिला एशिया कप में भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी से मुलाकात के बाद कैनत ने तेज गेंदबाज बनने का फैसला लिया और यही से उनका एक नया सफर शुरू हुआ। उस समय कैनत करीब 14 साल की थीं।