The Girl on the Train

फिल्म मर्डर मिस्ट्री ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ ओटीटी पर होगी रिलीज

1147 0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म मर्डर मिस्ट्री ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ (The Girl on the Train) ओटीटी पर रिलीज होगी। बता दें कि रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म का प्रीमियर 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा। यह फिल्म मई 2020 में थियेटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसकी रिलीज टलती गई।

रिभु ने बताया कि मैं हमेशा ऐसी शैली पर काम करना चाहता था। इसकी अनूठी कहानी मुझे पसंद आई। भावनाओं और रहस्यों दोनों क्षेत्रों में बहुत कुछ है, जिसे मैं इस थ्रिलर के माध्यम से दिखाना चाहता था। इसमें अस्वीकृति, अकेलापन, ताक-झांक, हर दिन की भाग-दौड़, जिसे हम देखते भी हैं और नहीं भी देखते हैं।

सबको मिलेगी कोरोना वैक्सीन, न मचाएं भगदड़ : सीएम योगी

उन्होंने कहा कि फिल्म पर काम करने का एक बहुत ही शानदार अनुभव था। मुझे उम्मीद है कि दर्शक ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ देखने के लिए उतने ही उत्साहित होंगे जितने उत्साह से मैंने इसे बनाया है। फिल्म हॉलीवुड थ्रिलर ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ (The Girl on the Train)  की एक आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो इसी नाम की पाउला हॉकिन्स की 2015 बेस्टसेलर किताब पर आधारित है। टेट टेलर के हॉलीवुड संस्करण में एमिली ब्लंट ने मुख्य भूमिका निभाई।

रिलायंस एंटरटेनमेंट के समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिबाशीश सरकार ने बताया कि ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ (The Girl on the Train) नेटफ्लिक्स के साथ हमारी पहली फिल्म सहयोग को चिह्न्ति करती है। वहीं हमारे सहयोग में बनी आने वाली कई और फिल्में हैं। हम इस सस्पेंस थ्रिलर, रिभु की निर्देशकीय संवेदनाओं और बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों के बारे में बहुत उत्साहित हैं। नेटफ्लिक्स की प्रतीक्षा राव ने कहा कि हम भारत और दुनिया भर में अपने सदस्यों के लिए ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ लाने के लिए रोमांचित हैं।

Related Post

vivek oberoi

मुंबई पुलिस ने काटा चालान, तो विवेक ओबेरॉय बोले -प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया

Posted by - February 20, 2021 0
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (vivek oberoi) को बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर मुंबई की ट्रैफिक पुलिस ने चालान…
Esha Gupta

समुद्र के किनारे पर ईशा गुप्ता ने ब्लैक बिकिनी में लगाई आग, दिख रही हॉट

Posted by - July 3, 2022 0
मुंबई: आश्रम 3 अभिनेत्री ईशा गुप्ता (Esha Gupta) अपने प्रभावशाली पलों को साझा करके अपने प्रशंसकों को बंधे रखती है।…
हॉकी वर्ल्ड कप

हॉकी वर्ल्ड कप : थीम सॉन्ग में ए.आर. रहमान और शाहरुख़ संग नज़र आयेगी पूरी टीम

Posted by - November 19, 2018 0
मुंबई। इंडिया में होने जा रहे हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग का प्रोमो म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने…