Lok Sabha elections

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

290 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav)  के पहले चरण का मतदान (Voting) चार मई को होगा। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ओर से तैयारी कर ली गई है।

प्रदेश में पहले चरण का मतदान चार मई को प्रदेश की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर सहित 37 जिलों में सुबह सात बजे से शुरू होगा। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए यूपी पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक,संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों को चिह्नित कर वहां पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। इस दौरान चुनाव वाले जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है।

पिछली सरकारों ने युवाओं के हाथों में तमंचे थमाए, हमने उन्हें टेक्नोलॉजी से जोड़ा: सीएम योगी

37 जिलों में 19,880 इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर, 47986 होमगार्ड्स,86 कंपनी,2 प्लाटून पीएसी, 35 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के तैनात किए गए हैं। इस चुनाव में 7500 ट्रेनी दरोगा की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जिलों में घुड़सवार पुलिस के साथ पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय पर बनाए गए चुनाव कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी।

Related Post

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

Posted by - March 30, 2021 0
जाली नोटों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों ने लॉकाडाउन के बाद सूबे में एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी है। इसका खुलासा आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पांच दिन पूर्व नोएडा से गिरफ्तार किये गये जाली नोटों के सौदागर सदर अली ने पूछताछ में किया है एटीएस को सदर की फरार पत्नी की सरगर्मी से तलाश है उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है इसके साथ ही एटीएस सदर के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सदर अली की पत्नी मुमताज की तलाश में टीमें लगायी गयी हैं। गिरफ्तार किये गये सदर अली ने अपना नेटवर्क बरेली, कानपुर नगर व लखनऊ समेत अन्य शहरों में फैला रखा था। वह यूपी के कई तस्करों को पाकिस्तान से आने वाले जाली नोटों की सप्लाई करता था। बीते कुछ माह में भी नकली नोटों की सप्लाई किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। सदर के जरिये इस गिरोह से जुड़े सप्लायरों की तलाश की जा रही है। पूर्व में पकड़े गए कई तस्करों के बारे में भी पड़ताल शुरू की गई है। गिरफ्तार किये गये तस्कर सदर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यूपी में बांदा से जुड़े कई गिरोह पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर उनकी सप्लाई लखनऊ समेत अन्य शहरों, एनसीआर व दिल्ली तक कर रहे हैं। पूर्व में इस गिरोह के कई सदस्य पूर्व में पकड़े भी जा चुके हैं। उनसे भी पूछताछ में सामने आया था कि जाली नोट पाकिस्तान से बंगलादेश व नेपाल के जरिये यहां सप्लाई किए जा रहे हैं।गौरतलब है कि जाली नोटों की तस्करी में वांछित चल रहे मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी 25 हजार रुपये के इनामी सदर अली को 24 मार्च को एटीएस ने नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास गरिफ्तार किया था। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव…
natural farming

उत्तर प्रदेश को जैविक खेती के लिहाज से देश का हब बनाना सीएम योगी की मंशा

Posted by - January 2, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) जब भी किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों से रूबरू होते हैं। प्राकृतिक, जैविक, गो आधारित…
UP Budget

UP Budget: 27 हजार करोड़ से सुधरेगा यूपी का स्वास्थ्य, योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी नई उड़ान

Posted by - February 5, 2024 0
लखनऊ : योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।…
Manohar Lal Khattar

कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए हरित ऊर्जा व सौर ऊर्जा पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया जाए: मनोहर लाल

Posted by - November 15, 2024 0
लखनऊ। केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar)  ने उ0प्र0 में पहली बार आयोजित डिस्ट्रीब्यूशन…