Akhilesh Yadav

सपा ने जारी की 10 और उम्मीदवारों की सूची

608 0

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) ने मंगलवार को 10 और उम्मीदवारों की सूची (Candidate lists) जारी की है। इसमें रूधौली से राजेन्द्र चौधरी को टिकट दिया गया है।

समाजवादी पार्टी की सूची के अनुसार बस्ती के रूधौली से राजेन्द्र चौधरी, बस्ती सदर महेन्द्र यादव, महराजगंज के फरेन्दा से परशुराम निषाद, कुशीनगर जिले के तमुकहीराज से उदय नारायण गुप्ता, कुशीनगर से राजेश प्रताप राव, देवरिया जिले के देवरिया से पिंटू सैंथवार, बरहज से विजय रावत, मऊ के मधुबन से सुधाकर सिंह, बलिया के बैरिया से जय प्रकाश अंचल, चंदौली के सैयदराजा से मनोज सिंह डब्लू को टिकट दिया गया है।

अखिलेश यादव के सामने सपा के महासचिव ने जिलाध्यक्ष को मंच पर जड़ा थप्पड़

Related Post