स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने शेयर की बेटी की फोटो, बोली- गर्व है मुझे कि मैं इसकी मां हूं

1170 0

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे गर्व है कि मैं अपनी बेटी की मां हूं। बता दें कि उन्होंने अपनी बेटी को ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। दरअसल ये ट्रोलिंग की समस्या जो आए दिन सेलिब्रिटिज के साथ होती है रहती है इस बार स्मृति की बेटी के साथ हुई है।

स्मृति ईरानी की बेटी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की शिकार हो गई हैं। स्मृति ने अपनी बेटी जोइश ईरानी के साथ एक सेल्फी डाली थी,जिस पर उनकी बेटी को उसके कुछ स्कूल के बच्चे चिढ़ाने लगे। जिसके बाद जोइश ने अपनी मां से तस्वीर डिलीट करवा दिया। हालांकि अब स्मृति ने फिर से बेटी की एक तस्वीर साझा कर जोइश को चिढ़ाने वालों की क्लास लगाईं है।

अमिताभ बच्चन के लुक की तरह फिल्म का नाम भी अनोखा ‘गुलाबो सिताबो’ 

स्मृति ने लिखा है कि मैंने कल अपनी बेटी की सेल्फी हटा दी थी, क्योंकि एक बदमाश लड़के ने उसके लुक्स का मजाक उड़ाया था। अपने दोस्तों से भी अपील की थी कि वे जोइश को इस बारे में ह्यूमिलिएट करें कि अपनी मां की इंस्टाग्राम पोस्ट में वे कैसे लगते हैं? मेरी बेटी ने मुझसे गुजारिश की और कहा कि मां इस तस्वीर को डिलीट कर दीजिए, क्लास में लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। मैंने ऐसा ही किया क्योंकि मैं उसे रोते हुए नहीं देख सकती।

स्मृति ने लिखा कि मिस्टर झा (कमेंट करने वाला लड़का) मेरी बेटी एक कुशल स्पोर्ट्स पर्सन है। लिम्का बुक में रिकॉर्ड होल्डर है, 2 Nd Dan ब्लैक बेल्ट इन कराटे है और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रोंज मेडल से सम्मानित है। बेहद प्यारी है और काफी खूबसूरत है। उसके बारे में जो कहना है कहिए, वह दोबारा लड़ेगी, वो जोइश ईरानी है और मुझे गर्व है कि मैं उसकी मां हूं। स्मृति ईरानी की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग स्मृति के स्टैंड की तारीफ कर रहे हैं।

Related Post

AK Sharma

युद्धस्तर पर सभी नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करे नगर निगम: एके शर्मा

Posted by - June 22, 2023 0
लखनऊ/आगरा। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma)  अपने एक दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे। आगरा…
gayatri prasad prajapati

गायत्री ने रिश्तेदारों के नाम खरीदी थीं संपत्तियां, ED को मिले पुख्ता सबूत

Posted by - February 23, 2021 0
लखनऊ। खनन घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) के खिलाफ जांच में ईडी को पुख्ता…