स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने शेयर की बेटी की फोटो, बोली- गर्व है मुझे कि मैं इसकी मां हूं

1122 0

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे गर्व है कि मैं अपनी बेटी की मां हूं। बता दें कि उन्होंने अपनी बेटी को ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। दरअसल ये ट्रोलिंग की समस्या जो आए दिन सेलिब्रिटिज के साथ होती है रहती है इस बार स्मृति की बेटी के साथ हुई है।

स्मृति ईरानी की बेटी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की शिकार हो गई हैं। स्मृति ने अपनी बेटी जोइश ईरानी के साथ एक सेल्फी डाली थी,जिस पर उनकी बेटी को उसके कुछ स्कूल के बच्चे चिढ़ाने लगे। जिसके बाद जोइश ने अपनी मां से तस्वीर डिलीट करवा दिया। हालांकि अब स्मृति ने फिर से बेटी की एक तस्वीर साझा कर जोइश को चिढ़ाने वालों की क्लास लगाईं है।

अमिताभ बच्चन के लुक की तरह फिल्म का नाम भी अनोखा ‘गुलाबो सिताबो’ 

स्मृति ने लिखा है कि मैंने कल अपनी बेटी की सेल्फी हटा दी थी, क्योंकि एक बदमाश लड़के ने उसके लुक्स का मजाक उड़ाया था। अपने दोस्तों से भी अपील की थी कि वे जोइश को इस बारे में ह्यूमिलिएट करें कि अपनी मां की इंस्टाग्राम पोस्ट में वे कैसे लगते हैं? मेरी बेटी ने मुझसे गुजारिश की और कहा कि मां इस तस्वीर को डिलीट कर दीजिए, क्लास में लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। मैंने ऐसा ही किया क्योंकि मैं उसे रोते हुए नहीं देख सकती।

स्मृति ने लिखा कि मिस्टर झा (कमेंट करने वाला लड़का) मेरी बेटी एक कुशल स्पोर्ट्स पर्सन है। लिम्का बुक में रिकॉर्ड होल्डर है, 2 Nd Dan ब्लैक बेल्ट इन कराटे है और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रोंज मेडल से सम्मानित है। बेहद प्यारी है और काफी खूबसूरत है। उसके बारे में जो कहना है कहिए, वह दोबारा लड़ेगी, वो जोइश ईरानी है और मुझे गर्व है कि मैं उसकी मां हूं। स्मृति ईरानी की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग स्मृति के स्टैंड की तारीफ कर रहे हैं।

Related Post

DM Lakhimpur Kheri

चैत्र नवरात्र पर प्ररेणादायक बेटियों और महिलाओं को समर्पित रहेंगे लखीमपुर खीरी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स

Posted by - March 29, 2025 0
लखनऊ/लखीमपुर खीरी: प्रदेश की आधी आबादी को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए योगी…
Cleanliness drive started in Maha Kumbh Mela area

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 15 दिनों के विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत

Posted by - February 28, 2025 0
प्रयागराज। प्रयागराज के संगम तट पर पिछले 45 दिनों से सनातन आस्था और अध्यात्म का अनवरत प्रवाह महाकुम्भ पर्व के…